Edited By Vatika,Updated: 22 Dec, 2025 04:10 PM

जालंधर के वेस्ट हलके में गन प्वाइंट पर लूट, दुकानदार से 8 हजार की नगदी छीनकर लुटेरे फरार
जालंधर(सोनू): वेस्ट हलके में लगातार बढ़ रही चोरी और लूट की घटनाओं से इलाके के लोग दहशत में हैं। ताजा मामला थाना भार्गव कैंप के अंतर्गत आने वाले कोट सद्दीक इलाके का है, जहां गन प्वाइंट पर लूट की वारदात सामने आई है।
जानकारी के अनुसार, अहाते के साथ बनी एक मीट की दुकान पर लुटेरे ग्राहक बनकर पहुंचे। पहले उन्होंने दुकान पर सामान के रेट पूछे और फिर अचानक पिस्तौल दिखाकर दुकानदार से 8 हजार रुपये की नकदी लूट ली। इसके बाद लुटेरे बाहर निकले और पास ही स्थित शराब के ठेके पर भी लूट की कोशिश की। बताया जा रहा है कि शराब ठेकेदार पर लुटेरों ने हवा में फायरिंग भी की, लेकिन ठेकेदार द्वारा शोर मचाने पर आरोपी मौके से फरार हो गए। गनीमत यह रही कि शराब के ठेके पर कोई लूट नहीं हो सकी, हालांकि मीट की दुकान से लुटेरे नगदी लेकर फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले की गहन जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। घटना के बारे में जानकारी देते हुए शराब ठेकेदार हनी ने बताया कि लुटेरे पहले बोतल के दाम पूछ रहे थे, जिससे उन्हें शक हुआ। शक होने पर उन्होंने शोर मचाया, जिसके बाद लुटेरे हवा में फायरिंग कर मौके से फरार हो गए।