Edited By Subhash Kapoor,Updated: 21 Dec, 2025 07:39 PM

शहर के गढ़ा चौक स्थित पार्षद पति कृपाल पाली के ढाबे पर देर रात उस समय हड़कंप मच गया, जब कुछ नशे में धुत युवकों ने पेट्रोल बम फेंककर आगजनी करने की कोशिश की। बताया जा रहा है कि यह घटना एक लड़की से छेड़छाड़ के विवाद के बाद सामने आई।
जालंधर – शहर के गढ़ा चौक स्थित कुछ नशे में धुत युवकों ने पेट्रोल बम फेंककर आगजनी करने की कोशिश की। बताया जा रहा है कि यह घटना एक लड़की से छेड़छाड़ के विवाद के बाद सामने आई। गनीमत रही कि पेट्रोल बम फेंके जाने के बावजूद आग नहीं लगी, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, देर रात कुछ युवक ढाबे पर पहुंचे थे और वे शराब के नशे में थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जो देखते ही देखते बढ़ गया। आरोप है कि युवकों ने गुस्से में आकर बोतलों में पेट्रोल भरकर ढाबे की ओर फेंक दिया, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। ढाबे में मौजूद कर्मचारी और ग्राहक जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और पूरे घटनास्थल को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने ढाबे के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है, ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि पेट्रोल बम फेंकने वाले युवक स्थानीय ही हो सकते हैं।
ढाबा संचालक पक्ष का कहना है कि यदि पेट्रोल बम से आग लग जाती तो जान-माल का भारी नुकसान हो सकता था। उन्होंने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं, पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और दोषियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।