वायरल वीडियो के बाद हरकत में स्वास्थ्य विभाग, शहर की इस मशहूर दुकान पर की रेड

Edited By Urmila,Updated: 22 May, 2023 03:46 PM

health department in action after viral video

उसकी दुकान में  दूध से भरे बर्तन में कई मक्खियां और मच्छर मरे हुए थे।

अमृतसर (गुरिंदर सागर): कल अमृतसर के लॉरेंस रोड के नोवेल्टी चौक में हीरा पनीर बेचने वाले का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उसकी दुकान में  दूध से भरे बर्तन में कई मक्खियां और मच्छर मरे हुए थे, जिसके चलते आज सुबह स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा हीरा पनीर वाले की दुकान पर रेड की गई। सेहत विभाग की टीम द्वारा दुकान पर पड़े दूध के सैंपल लिए गए। इस मौके बातचीत करते हुए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी राजिंदर सिंह ने कहा कि कल रात उनके पास कुछ लोगों ने एक वीडियो भेजा था जिसमें नोवेल्टी चौक में हीरा पनीर वाले की दुकान के दूध में मक्खी-मच्छर मरे पड़े थे। उसका सैंपल लेने के लिए आए हैं। उन्होंने कहा कि वह शहर निवासियों की सेहत के साथ खिलवाड़ नहीं होने देंगे।

PunjabKesari

उन्होंने कहा कि यहां गंदगी का चालान काटा गया है और उनके दूध में पानी और इलायची पड़ी हुई थी। दुकानदार ने उन्हें बताया कि यह खराब दूध है जिसे  फेंक देना है। वहीं किसी ने यह वीडियो बनाकर वायरल कर दिया और कहा कि इस सैंपल की रिपोर्ट 10 से 15 दिन में आएगी फिर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

वहीं हीरा पनीर के दुकानदार दमन ने कहा कि उन्होंने यह दूध बाहर फेंकने था तो किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। सुबह के चार बज रहे थे। अभी दुकान खोलनी थी, आप वीडियो में देख सकते हैं।बाहर कोई कुर्सी नहीं है। उन्होंने कहा कि यहां अलग-अलग देशों से लोग खाने-पीने आते हैं। उनका सामान बढ़िया होता है जिसके चलते लोग उनके पास आते हैं। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Related Story

Trending Topics

Pakistan

337/10

47.4

Australia

351/7

50.0

Australia win by 14 runs

RR 7.11
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!