B'day Cake खाने के बाद लड़की की मौ+त, पंजाब का Shocking मामला, देखे Video

Edited By Vatika,Updated: 30 Mar, 2024 04:37 PM

girl s death after eating b day cake shocking case of punjab

पंजाब से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है।

पंजाब डेस्क: पंजाब से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, यहां जन्मदिन का केक खाने के बाद जन्मदिन वाली लड़की (10) और पूरे परिवार की तबीयत खराब हो गई। इतना ही नहीं सुबह तक जन्मदिन वाली लड़की की मौत भी हो गई। इस घटना के बाद परिवार सहित पूरे इलाके में मातम छाया हुआ है। 

इस मामले में थाना अनाज मंडी की पुलिस ने काजल निवासी अमन नगर पटियाला की शिकायत पर केक कान्हा 246 पीली सड़क रोड अदालत बाजार पटियाला के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। काजल ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसकी बेटी मानवी का 24 मार्च को जन्मदिन था और इस संबंधी में केक का आर्डर उक्त दुकान से किया गया और शाम को 7:00 बजे केक काटा गया और केक खाने के बाद सभी परिवार वालों की तबीयत खराब हो गई।

PunjabKesari

वहीं उसकी बेटी मानवी को भी उल्टियां लग गई और वह रात को उल्टी करके सो गई। प्रात:काल 4:00 बजे उसकी बेटी का शरीर ठंडा पड़ चुका था और उसे अस्पताल ले जाया गया तो डाक्टरों ने उसे मृतक करार दे दिया। शिकायत मिलने के बाद पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!