Edited By Vatika,Updated: 14 Nov, 2022 04:31 PM

करीब आधा घंटा तक मूसेवाला के पिता और डी.जी.पी. की बातचीत चली।
पंजाब डेस्कः दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह सोमवार को डी.जी.पी. दफ्तर पहुंचे। दरअसल, बलकौर सिंह ने बेटे की मौत का इंसाफ लेने के लिए पंजाब सरकार को अल्टीमेटम दिया था, जिसको लेकर वह आज डी.जी.पी. से मुलाकात करने पहुंचे। करीब आधा घंटा तक मूसेवाला के पिता और डी.जी.पी. की बातचीत चली।
आपको बता दें कि बलकौर सिंह ने बेटे की मौत के इंसाफ के लिए पंजाब पुलिस को 25 नवंबर तक का समय दिया हुआ है और कहा कि अगर उन्हें इंसाफ नहीं नहीं मिला तो वह अपनी एफआईआर वापस ले लेंगे और उसके बाद देश ही छोड़ देंगे।