Edited By Subhash Kapoor,Updated: 18 Dec, 2025 08:46 PM

अबोहर कोर्ट काम्पलैक्स पार्किंग में हुए गोलू हत्याकांड में पांचवें आरोपी साहिल खारवास पुत्र सुशील खारवास वासी पंजकोसी को दो दिन के पुलिस रिमांड के बाद न्यायाधीश सतीश कुमार शर्मा की अदालत में पेश किया गया। योग्य न्यायाधीश ने उसे जेल भेज देने के आदेश...
फाजिल्का (सुखविंदर थिंद) : अबोहर कोर्ट काम्पलैक्स पार्किंग में हुए गोलू हत्याकांड में पांचवें आरोपी साहिल खारवास पुत्र सुशील खारवास वासी पंजकोसी को दो दिन के पुलिस रिमांड के बाद न्यायाधीश सतीश कुमार शर्मा की अदालत में पेश किया गया। योग्य न्यायाधीश ने उसे जेल भेज देने के आदेश पारित किए।
जानकारी अनुसार तहसील कम्पलैक्स की पार्किंग में 11.12.25 को सुबह गग्गी लाहौरिया व उसके साथियों ने आकाश उर्फ गोलू पंडित पर अंधाधुंध गोलियां मारकर मौत के घाट उतार दिया था। इस मामले में पुलिस ने मृतक के पिता अविनाश तिवारी के बयानों पर गगनदीप उर्फ गग्गी लाहौरिया, अर्श लाहौरिया, गोगी बिश्रोई, साहिल खारवास, अर्पित खारवास, विशू नंदा, सुशील खडगवाल, अमन उर्फ तोती के खिलाफ मामला दर्ज किया था। मामले में पुलिस पहले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है, अब पांचवें आरोपी को काबू किया है। थाना प्रभारी रविंद्र सिंह ने बताया कि बाकी आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी जारी है।