Edited By Kalash,Updated: 28 Feb, 2023 02:24 PM

पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में शामिल गोइंदवाल साहिब जेल में बंद मनमोहन सिंह उर्फ मोहना की जेल में गैगस्टरों के साथ हुई लड़ाई में मौत हो गई
मानसा (अमरजीत चाहल): पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में शामिल गोइंदवाल साहिब जेल में बंद मनमोहन सिंह उर्फ मोहना की जेल में गैगस्टरों के साथ हुई लड़ाई में मौत हो गई थी। उसका अंतिम संस्कार आज पैतृक गांव रल्ली में परिवार और गांव वासियों की मौजूदगी में कर दिया गया है। मनमोहन मोहना की मौत पर परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल था। मनमोहन सिंह उर्फ मोहना अपने पीछे बुजुर्ग माता-पिता, पत्नी और दो छोटे बच्चे छोड़ गया है।
मनमोहन के भाई कुलदीप सिंह ने आरोप लगाया कि उसके भाई की हत्या करावाई गई है। उन्होंने कहा कि वह अपने भाई को इंसाफ दिलाने के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे। उन्होंने कहा कि पहले पुलिस ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या में जानबूझ कर झूठा फंसाया जबकि सिद्धू मूसेवाला ने तो उनकी मदद की थी।
मृतक गैंगस्टर मोहना के भाई कुलदीप सिंह ने बताया कि मोहना की मौत से पहले शनिवाल को उससे फोन पर बात की थी। मोहना ने उसे बताया कि जेल में उस पर हमला हो सकता है। उन्होंने आरोप लगाया कि पहले मोहना और तूफान को नींद की गोलियां खिलाई गई और फिर सोते समय हमला किया गया। गैंगस्टरों ने पहले मनदीप तूफान का कत्ल किया और फिर मनदीप पर हमला कर दिया। उन्होंने कहा कि जेल में तेजधार हथियार किस तरह पहुंच गए इसकी जांच होनी चाहिए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here