Edited By Urmila,Updated: 23 Dec, 2025 11:56 AM

पिछले शनिवार को सैलून से घर लौट रही एक लड़की को गांव के ही एक युवक ने सिर में गोली मारकर जान से मारने की कोशिश की थी, जिसे घायल हालत में अस्पताल ले जाया गया।
तरनतारन (रमन): पिछले शनिवार को सैलून से घर लौट रही एक लड़की को गांव के ही एक युवक ने सिर में गोली मारकर जान से मारने की कोशिश की थी, जिसे घायल हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां लड़की के परिवार ने उसे मरा हुआ समझ लिया, जबकि लड़की की आज भी सांसें चल रही हैं और डॉक्टरों द्वारा उसका इलाज जारी है। गरीब परिवार ने जिंदगी और मौत से जूझ रही घायल अपनी बेटी के इलाज की अलग-अलग संगठनों से मदद की गुहार लगाई है।
पिछले शनिवार को तरनतारन शहर में एक सैलून से लौट रही गांव बनवालीपुर निवासी मंगल सिंह की 23 साल की बेटी नवरूप कौर को उसी गांव के एक युवक अर्जन सिंह और उसके साथी ने जान से मारने की नीयत से गोली मार दी थी। नवरूप के सिर में गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना को अंजाम देने वाले दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए। जब नवरूप कौर को घायल हालत में तरनतारन के एक प्राइवेट अस्पताल में ले जाया गया, तो उसके पिता मंगल सिंह ने मीडिया को नवरूप कौर की मौत हो जाने बाबत जानकारी दी।
पिता मंगल सिंह ने बताया कि बेटी नवरूप की मौत की सूचना मिलने के बाद गांव वाले और रिश्तेदार इमरजैंसी रूम से बाहर लाई गई नवरूप कौर के पास खड़े हो गए और रोने लगे। मंगल सिंह ने बताया कि जब नवरूप कौर को एक उम्मीद के साथ तरनतारन के सरकारी अस्पताल में ले जाया गया, तो डॉक्टरों ने बताया कि नवरूप के सांस चल रही है और उसे तुरंत अमृतसर के गुरु नानक देव सरकारी अस्पताल में रैफर कर दिया गया।
पिता ने बताया कि वे तुरंत नवरूप कौर को शनिवार रात को अमृतसर के गुरु नानक देव अस्पताल ले आए। जहां डॉक्टरों द्वारा सोमवार भी उसका इलाज जारी था। पिता मंगल सिंह और मां कवलजीत कौर ने बताया कि घर के नाजुक हालात के कारण उन्होंने जिंदगी और मौत से जूझ रही नवरूप कौर के सही इलाज के लिए अलग-अलग संस्थाओं से मदद मांगी है ताकि नवरूप कौर को नई जिंदगी मिल सके। इस बारे में थाना सदर तरनतारन के प्रभारी इंस्पैक्टर गुरचरण सिंह ने बताया कि नवरूप कौर का इलाज अमृतसर के गुरु नानक देव हॉस्पिटल में डॉक्टर कर रहे हैं, लेकिन उसकी हालत गंभीर है।
इंस्पैक्टर गुरचरण सिंह ने बताया कि इस मामले में लड़की के पिता मंगल सिंह के बयानों के आधार पर अर्जन सिंह पुत्र कश्मीर सिंह, निवासी बनवालीपुर और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अलग-अलग धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है और उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार रेड की जा रही है। उन्होंने बताया कि आरोपी अपने परिवार के साथ गांव से भाग गया है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए एस.एस.पी. के आदेश पर रेड की जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here