Edited By Kalash,Updated: 21 Dec, 2025 12:10 PM

पंजाब को नशामुक्त बनाने के मुख्यमंत्री भगवंत मान के निर्देशों के अनुरूप
जालंधर/चंडीगढ़ (धवन): पंजाब को नशामुक्त बनाने के मुख्यमंत्री भगवंत मान के निर्देशों के अनुरूप, पंजाब पुलिस ने शनिवार को राज्यभर में नशे के खिलाफ जारी अभियान ‘युद्ध नशों विरुद्ध’ के तहत चिन्हित ड्रग हॉटस्पॉट्स जहां नशीले पदार्थों की बिक्री होती है पर व्यापक कॉर्डन एंड सर्च ऑपरेशन कासो चलाया। यह सघन कार्रवाई अभियान के 294वें दिन संपन्न हुई।
यह कासो सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक राज्य के सभी 28 पुलिस जिलों में एक साथ पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव के निर्देशों पर आयोजित किया गया। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने पुलिस आयुक्तों, उपायुक्तों और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को पंजाब को नशामुक्त राज्य बनाने के लिए ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। इसके अतिरिक्त, पंजाब सरकार ने नशे के खिलाफ चल रही जंग की निगरानी के लिए वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा की अध्यक्षता में 5 सदस्यीय कैबिनेट उप-समिति का गठन भी किया है।
विशेष डीजीपी (कानून एवं व्यवस्था) अर्पित शुक्ला, जो स्वयं इस अभियान की निगरानी कर रहे थे, ने बताया कि पुलिस टीमों ने राज्यभर में 494 ड्रग हॉटस्पॉट्स पर छापेमारी कर 132 एफआईआर दर्ज कीं और 153 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया। इस अभियान में 700 से अधिक पुलिस टीमों, 5,000 से ज्यादा पुलिस कर्मियों तथा 162 गजेटेड अधिकारियों की निगरानी में कार्रवाई सफलतापूर्वक अंजाम दी गई।
उन्होंने आगे बताया कि गिरफ्तार तस्करों के कब्जे से 1.5 किलोग्राम हेरोइन, 1 किलोग्राम अफीम, 500 ग्राम गांजा, 5 किलोग्राम पोस्ता भूसी, 1310 नशीली गोलियां/कैप्सूल तथा 32,000 रुपये की ड्रग मनी बरामद की गई है। इस दौरान पुलिस टीमों ने राज्यभर में 173 बस अड्डों और 120 रेलवे स्टेशनों पर भी सघन जांच अभियान चलाया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here