Edited By Vatika,Updated: 23 Mar, 2022 10:23 AM

बीएसएफ ने फ़िरोज़पुर भारत-पाक बॉर्डर पर सतलुज दरिया में पाकिस्तान की ओर से बह कर आई एक
फिरोजपुर (कुमार ): बीएसएफ ने फ़िरोज़पुर भारत-पाक बॉर्डर पर सतलुज दरिया में पाकिस्तान की ओर से बह कर आई एक लावारिस लकड़ी की किश्ती अपने कब्जे में ली है। सूत्रों अनुसार बीएसएफ की 116 बटालियन ने बीओपी ओल्ड मोहम्मदी वाला एरिया के सतलुज दरिया में बहती एक किश्ती देखी और तुरंत उसे कब्जे में ले लिया है। खस्ता हालत वाली पकड़ी गई इस किश्ती की तलाशी लेते इस बात का पता लगाया जा रहा है कि कहीं यह किश्ती पाकिस्तान की ओर से किसी षड्यंत्र के तहत तो सतलुज दरिया में नहीं छोड़ी गई ?