Edited By Subhash Kapoor,Updated: 22 Dec, 2025 12:53 AM

14 साल की अगवा की गई युवती को जालंधर कमिश्नरेट की परागपुर चौकी की पुलिस ने 4 घंटे में बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जालंघर (महेश): 14 साल की अगवा की गई युवती को जालंधर कमिश्नरेट की परागपुर चौकी की पुलिस ने 4 घंटे में बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। चौकी इंचार्ज सुरिंदरपाल सिंह संधू ने बताया कि पुलिस को उक्त लडक़ी की माता ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि रवि उर्फ घैटू पुत्र वीरपाल निवासी गांव कठियार जिला मधोपुर सिगटी बिहार हाल वासी किराएदार दीप की कोठी परागपुर उसकी बेटी को शादी का झांसा देकर गांव नंगल करार खां से अगवा कर ले गया है, जिसके बाद पुलिस ने अरोपी रवि उर्फ घैटू के खिलाफ थाना जालंधर कैंट में 216 नंबर एफ.आई.आर. दर्ज की और उसक तुरंत बाद आरोपी को काबू कर लड़की को उसके कब्जे से बरामद कर लिया है।
चौकी इंचार्ज सुरिंदरपाल सिंह संधू ने बताया कि आरोपी को माननीय अदालत में पेश कर 2 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है। उससे और पूछताछ की जा रही है। लड़की को उसके परिजनों को सौंप दिया गया है।