Edited By Subhash Kapoor,Updated: 18 Dec, 2025 11:55 PM

जालंधर के थाना भार्गव कैंप क्षेत्र के अंतर्गत पड़ती मेजर कॉलोनी में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित चाइना डोर की अवैध बिक्री का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने मौके से एक युवक को काबू कर उसके कब्जे से चाइना डोर के कुल 25...
जालंधर (पंकज, कुंदन ) : जालंधर के थाना भार्गव कैंप क्षेत्र के अंतर्गत पड़ती मेजर कॉलोनी में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित चाइना डोर की अवैध बिक्री का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने मौके से एक युवक को काबू कर उसके कब्जे से चाइना डोर के कुल 25 गट्टू बरामद किए हैं।
इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना भार्गव कैंप के एएसआई लखबीर सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि मेजर कॉलोनी इलाके में एक युवक प्रतिबंधित चाइना डोर की चोरी-छिपे बिक्री कर रहा है। पुलिस की दबिश के दौरान मौके से भारी मात्रा में चाइना डोर बरामद हुई, जिसे तुरंत जब्त कर लिया गया। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी लंबे समय से इस अवैध कारोबार में संलिप्त था और पतंगबाजी के मौसम को देखते हुए चाइना डोर की सप्लाई कर रहा था।