Edited By Urmila,Updated: 15 Dec, 2025 02:47 PM

फगवाड़ी मोहल्ला के निवासी रविवार देर रात 12 बजे उस समय हड़कंप मच गए जब उन्होंने एक घर में नशा और संदिग्ध गतिविधियों के चलते हंगामा कर दिया।
जालंधर: फगवाड़ी मोहल्ला के निवासी रविवार देर रात 12 बजे उस समय हड़कंप मच गए जब उन्होंने एक घर में नशा और संदिग्ध गतिविधियों के चलते हंगामा कर दिया। गुस्साए लोगों ने मौके पर मौजूद दो युवतियों सहित 4 को पकड़ लिया और मारपीट के बाद थाना सात की पुलिस को सौंप दिया।
इलाका निवासियों का आरोप है कि उक्त युवक और युवती ने मोहल्ले में मकान किराए पर लिया था, जहां अक्सर संदिग्ध लोगों का आना-जाना रहता था। लोगों ने पहले भी उन्हें समझाने की कोशिश की थी, लेकिन कोई असर नहीं हुआ। थाना सात के प्रभारी बलजिंदर सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। इस घटना ने मोहल्ले में सनसनी फैला दी है और स्थानीय लोग चाहते हैं कि पुलिस ऐसे मामलों में सख्ती दिखाए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here