Edited By Subhash Kapoor,Updated: 11 Dec, 2025 08:42 PM

अलावलपुर-किशनगढ़ रोड पर स्थित रेलवे फाटक शुक्रवार और शनिवार को 2 दिन के लिए बंद रहेगा।
अलावलपुर (बंगड़, वर्मा): अलावलपुर-किशनगढ़ रोड पर स्थित रेलवे फाटक शुक्रवार और शनिवार को 2 दिन के लिए बंद रहेगा।
रेल विभाग के अफसर ने बताया कि रेलवे फाटक और फर्श की जरूरी रिपेयर के लिए अलावलपुर-किशनगढ़ रोड पर स्थित रेलवे फाटक नंबर सी 22 को रबराइजेशन और ओवरहॉलिंग के काम की वजह से 12 से 13 दिसम्बर तक सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक बंद रखा जाएगा। इसलिए इस रोड से गुजरने वाले वाहन चालकों को अलावलपुर से ब्यास पिंड और अलावलपुर से धोगड़ी होते हुए जालंधर नैशनल हाईवे पहुंचना होगा।