नवजोत कौर सिद्धू की तरफ से लीगल नोटिस भेजने के बाद मिट्ठू मदान का बड़ा बयान

Edited By Vatika,Updated: 10 Dec, 2025 05:10 PM

mithu madan s big statement after navjot kaur sidhu sent a legal notice

डॉ. नवजोत कौर सिद्धू द्वारा अमृतसर कांग्रेस के जिला प्रधान सौरव मिट्ठू मदान को लीगल

जालंधर/अमृतसर: डॉ. नवजोत कौर सिद्धू द्वारा अमृतसर कांग्रेस के जिला प्रधान सौरव मिट्ठू मदान को लीगल नोटिस भेजे जाने के बाद अब मिट्ठू मदान का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि उन्हें धमकियां मिल रही हैं, लेकिन वह चुप नहीं बैठेंगे।

‘पंजाब केसरी’ से बातचीत करते हुए मिट्ठू मदान ने कहा कि अभी तक उन्हें कोई नोटिस प्राप्त नहीं हुआ है। मैडम ने सिर्फ मुझे डराने के लिए लीगल नोटिस भेजा है, ताकि मिट्ठू चुप हो जाए, लेकिन मिट्ठू न तो चुप बैठेगा और न ही किसी तरह की माफी मांगेगा। उन्होंने कहा कि वह हमेशा उन्हें समझाते रहे हैं कि पार्टी के खिलाफ कभी बयानबाजी नहीं करनी चाहिए। उनका रवैया हमेशा यही रहा है कि वे खुद को सही और पार्टी व पार्टी के नेताओं को गलत ठहराती हैं। मिट्ठू मदान ने कहा कि डॉ. सिद्धू द्वारा भेजे गए नोटिस का वकीलों से सलाह लेकर जवाब दिया जाएगा।

डॉ. नवजोत कौर सिद्धू को लेकर बड़े खुलासे करते हुए उन्होंने कहा कि उन पर पार्षदों के साथ बैठकर अकाली दल से सेटिंग करवाने के आरोप लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि वह भी उन्हें नोटिस भेजेंगे और पूछना चाहते हैं कि वे कौन से पार्षद हैं जिन्हें उन्होंने अपने घर बुलाया है। अगर उनके पास कोई वीडियोग्राफी है तो उसे सार्वजनिक किया जाए। अब आमने-सामने की लड़ाई होगी। उन्होंने कहा कि जो 70 प्रतिशत लोग उनके साथ जुड़ने का दावा किया जा रहा है, उनके हलके में उनके साथ 7 प्रतिशत लोग भी नहीं हैं। उनके साथ कोई भी खड़ा नहीं होगा। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अगर आज यह कह दिया जाए कि मुख्यमंत्री का चेहरा आप ही हैं, तो फिर यही लोग कहेंगे कि कांग्रेस पार्टी बहुत अच्छी है। अब उन्हें कांग्रेस पार्टी गलत लगने लगी है। उन्होंने कहा कि जिला प्रधान होने के नाते वह पार्टी के प्रति अपनी सभी जिम्मेदारियां निभाते रहेंगे।

मीडिया के जरिए मिट्ठू मदान ने डॉ. सिद्धू को चेतावनी देते हुए कहा कि उनके पास भी बोलने के लिए बहुत कुछ है, जो उनकी सहनशक्ति से बाहर हो सकता है। उन्होंने डॉ. सिद्धू से चुप रहने की अपील की और कहा कि भेजे गए नोटिस का जवाब नोटिस के जरिए ही दिया जाएगा। उन्होंने अनुरोध किया कि डॉ. सिद्धू कांग्रेस पार्टी के खिलाफ कोई टिप्पणी न करें, नहीं तो पार्टी इसे बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि वह हमेशा उन्हें मां का दर्जा देते रहे हैं, लेकिन उन्हें नहीं पता था कि उनके काम किस दिशा में चले जाएंगे।

गौरतलब है कि पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी डॉ. नवजोत कौर सिद्धू ने अब कानूनी लड़ाई शुरू कर दी है। उन्होंने अमृतसर कांग्रेस अध्यक्ष मिट्ठू मदान को लीगल नोटिस भेजते हुए उनके बयानों के लिए 7 दिनों के भीतर माफी मांगने का अल्टीमेटम दिया है। नोटिस में कहा गया है कि मिट्ठू मदान के बयान झूठे, भ्रामक और उनकी छवि को नुकसान पहुंचाने वाले हैं। नोटिस में स्पष्ट चेतावनी दी गई है कि यदि 7 दिन के भीतर सार्वजनिक रूप से बिना शर्त माफी नहीं मांगी गई और बयान वापस नहीं लिए गए, तो मानहानि का दावा और कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!