Edited By Urmila,Updated: 09 Dec, 2025 02:38 PM

कांग्रेस से सस्पेंड होने के बाद नवजोत कौर सिद्धू का तीखा रिएक्शन सामने आया है।
अमृतसर: कांग्रेस से सस्पेंड होने के बाद नवजोत कौर सिद्धू का तीखा रिएक्शन सामने आया है। रिपोर्टर्स से बात करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी बातचीत सीधे टॉप लीडरशिप से चल रही है और उन्हें नोटिस किसने दिया है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। इस बीच, नवजोत कौर सिद्धू ने ऐलान किया कि वह हर हाल में 2027 के चुनाव में पंजाब में सरकार बनाएंगी। जब उनसे पूछा गया कि क्या वह कांग्रेस में रहकर सरकार बनाएंगी, तो उन्होंने कहा कि वह अभी इस पर कोई कमेंट नहीं करना चाहतीं।
मैडम सिद्धू ने कहा कि कैंसर-फ्री होने के बाद वह लगातार लोगों के बीच रह रही हैं और खासकर दलित कम्युनिटी की आवाज बनने के लिए वचनबद्ध है। इस दौरान उन्होंने सीधे राजा वड़िंग पर निशाना साधा। उन्होंने पूछा कि बस बॉडी केस में भगवंत मान राजा वड़िंग का बचाव क्यों कर रहे हैं। मैडम सिद्धू ने यह भी दावा किया कि वड़िंग पर ढाई हजार एकड़ जमीन से जुड़ा एक केस चल रहा है।
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने डेढ़ साल की गुहार लगाई, लेकिन नवजोत सिंह सिद्धू नहीं माने। सिद्धू को मुख्यमंत्री बनने में कोई दिलचस्पी नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की 70 प्रतिशत लीडरशिप, जीते हुए MLA और वर्कर उनके साथ हैं। मैडम सिद्धू ने कहा कि नोटिस का यह पहला मामला नहीं है। राणा गुरजीत को भी ऐसे नोटिस मिले हैं और सुखी रंधावा ने पैसे लेकर राजस्थान में टिकट बांटे हैं। आखिर में उन्होंने साफ कर दिया कि इस नोटिस से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि उनकी बात सीधे टॉप लीडरशिप से हो रही है। वह जल्द ही अपनी अगली स्ट्रैटेजी मीडिया के सामने लाएंगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here