Edited By Kamini,Updated: 08 Dec, 2025 07:21 PM

पंजाब की राजनीति से जुड़ी इस समय की बड़ी खबर सामने आई है।
पंजाब डेस्क : पंजाब की राजनीति से जुड़ी इस समय की बड़ी खबर सामने आई है। कांग्रेस पार्टी ने नवजोत कौर सिद्धू के खिलाफ सख्त एक्शन लिया है। मिली जानकारी के अनुसार पंजाब प्रधान अमरिंदर राजा वड़िंग ने नवजोत कौर सिद्धू को पार्टी की मैंबरशिप से सस्पेंड कर दिया है।
बताया जा रहा है कि, 2 दिनों से नवजोत कौर सिद्धू द्वारा दी जा रही बयानबाजी के चलते सस्पेंड किया है। इसके लिए पंजाब प्रधान वड़िंग ने एक पत्र भी जारी किया है, जिसमें लिखा है कि, नवजोत कौर सिद्धू को तुरन्त प्रभाव से पार्टी की प्राथमिक मैंबरशिप से सस्पेंड किया जाता है। जारी हुए आदेशों में ऐसा कुछ भी नहीं लिखा गया है कि वह कितने समय के लिए पार्टी की मैंबरशिप से सस्पेंड हैं।
इससे बिल्कुल साफ होता है कि पार्टी ने अगले आदेशों तक नवजोत कौर को पार्टी की गतिविधियों से दूर रखा है या फिर कह सकते हैं हमेशा के लिए पार्टी से सस्पेंड कर दिया है। आपको बता दें कि नवजोत कौर सिद्धू पर 500 करोड़ रुपए वाले बयान देने पर गाज गिरी है। यही नहीं वह पार्टी के नेताओं के खिलाफ कई टिप्पणियां भी दे रही थीं। आपको ये भी बता दें कि जब कोई लीडर पार्टी के उलट कोई बयानबाजी करता है तब पार्टी ऐसा एक्शन लेती है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here