Edited By Subhash Kapoor,Updated: 08 Dec, 2025 11:05 PM

जालंधर के धालीवाल-कादियां रोड पर स्थित एक पैट्रोल पम्प पर पिस्तौल की नोक पर 2 लाख की लूट हुई है। पैट्रोल पंप कर्मी को जब्री कमरे में लेकर मारपीट की तथा बेखौफ होकर लूट की वारदात को अंजाम देते हुए मौके से फरार हो गए।
जालंधर (सुनील): जालंधर के धालीवाल-कादियां रोड पर स्थित एक पैट्रोल पम्प पर पिस्तौल की नोक पर 2 लाख की लूट हुई है। पैट्रोल पंप कर्मी को जब्री कमरे में लेकर मारपीट की तथा बेखौफ होकर लूट की वारदात को अंजाम देते हुए मौके से फरार हो गए। बताया जा रहा है लुटेरे पैदल ही मुंह ढक कर आए थे। इस लूट की वारदात से देहात में दहशत का माहौल बन गया।
मौके पर पुलिस पहुंच गई है तथा सी.सी.टी.वी. फुटेज को खंगाला जा रहा है इसके साथ ही पुलिस ने मोबाइळ डम्प भी उठाया है जिसके सहारे लुटेरों की लोकेशन ट्रैप की जा सके।