पंजाब के इन इलाकों में आज लगेगा लंबा Power Cut, जानें कहां-कहां बंद रहेगी बिजली और कितने बजे तक

Edited By Vatika,Updated: 05 Dec, 2025 10:56 AM

punjab powercut

पंजाब के कई इलाकों में आज लंबे समय का पावर कट लगाया जाएगा।

पंजाब डेस्कः पंजाब के कई इलाकों में आज लंबे समय का पावर कट लगाया जाएगा। पंजाब बिजली विभाग द्वारा आवश्यक मुरम्मत कार्य के कारण कई जगहों पर बिजली सप्लाई बंद रखी जाएगी। इसके बारे में शहरों में पहले ही सूचना जारी कर दी गई है और समय भी निर्धारित किया गया है।

जालंधर (पुनीत)
11 केवी दियोल नगर फीडर 5 दिसंबर को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक बंद रहेगा। इससे दियोल नगर, न्यू दियोल नगर, तिलक नगर, करतार नगर, अरोड़ा कॉलोनी तथा आस-पास के इलाकों में बिजली प्रभावित रहेगी।

सुल्तानपुर लोधी (सोडी)
66 केवी सब-स्टेशन सुल्तानपुर लोधी की आवश्यक मुरम्मत के लिए शहर के सभी 11 केवी फीडरों की बिजली सप्लाई 5 दिसंबर को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बंद रहेगी। यह जानकारी उप-मंडल सुल्तानपुर लोधी नंबर 1 के SDO इंजीनियर जसविंदर सिंह थिंद ने दी।

जैतो (जिंदल)
सहायक कार्यकारी इंजीनियर, सब-डिविजन जैतो ने बताया कि रोमाणा अल्बेल सिंह में रेलवे ग्रिड लाइन के काम के कारण आज सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक 66 केवी सब-स्टेशन जैतो से चलने वाले फीडरों की बिजली सप्लाई बंद रहेगी। इससे चंदभान, गुमटी खुर्द, कोटकपूरा रोड, मुकतसर रोड, जैतो बाहरी, बठिंडा रोड, बाजाखाना रोड, चंदभान, कोठे संपूर्ण सिंह आदि गांवों की घरेलू और मोटर सप्लाई प्रभावित होगी। इसी तरह 66 केवी सब-स्टेशन चेना से चलने वाले चेना, रामेआणा, भगतूआणा, करीरवाली, बिशनंदी, बर्कंदी आदि गांवों की शहरी और मोटर सप्लाई भी बंद रहेगी।

रूपनगर (विजय शर्मा)
132 केवी ग्रिड स/स्टेशन रूपनगर से चलने वाले 11 केवी UPS-2, बहरामपुर, संगतपुरा और PSTC फीडरों की बिजली सप्लाई 5 दिसंबर को 11 केवी लाइनों की आवश्यक मरम्मत के कारण बंद रहेगी। इससे पिंड खैराबाद, हवेली, सनसिटी-2, सन एंक्लेव, टॉप एंक्लेव, रैलो रोड, कृष्णा एंक्लेव, हेमकुंट एंक्लेव, शामपुरा, पपराला, पुलिस लाइन, बाड़ा सलौरा, बंदे माहला, झल्लिया, बालसंडा, पथरेड़ी जट्टां, पथरेड़ी राजपूतां, गोविंदपुर, शालापुर आदि गांवों की घरेलू व कृषि बिजली सप्लाई सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बंद रहेगी। यह जानकारी इंजीनियर प्रभात शर्मा ने दी।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!