पंजाब में इस नेशनल हाईवे की तरफ जाने वाले दें ध्यान, 29 मार्च को लेकर बड़ा ऐलान

Edited By Kamini,Updated: 27 Mar, 2025 03:44 PM

big announcement will be made on march 29

क्षेत्र के गांव अबियाना खुर्द की असमानपुर निचला गांव में विवाहित एक महिला द्वारा अपने सैनिक पति व ससुराल वालों की प्रताड़ना के चलते आत्महत्या कर ली गई थी।

नूरपुरबेदी (संजीव भंडारी): क्षेत्र के गांव अबियाना खुर्द की असमानपुर निचला गांव में विवाहित एक महिला द्वारा अपने सैनिक पति व ससुराल वालों की प्रताड़ना के चलते आत्महत्या कर ली गई थी। आज इस मामले ने नया मोड़ ले लिया जब नामजद सैनिक पति की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एकत्रित हुए परिजनों व सैकड़ों लोगों ने नूरपुरबेदी-रूपनगर मुख्य मार्ग पर गांव अबियाना खुर्द में जाम लगा दिया। बता दें कि, नामजद फौजी पति ड्यूटी से छुट्टी लेकर फरार हो गया था।

PunjabKesari

उल्लेखनीय है कि अबियाना खुर्द गांव की 34 वर्षीय अमनदीप कौर ने अपने सैनिक पति व सास से झगड़े के बाद परेशान होकर सतलुज नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने मृतका के छोटे भाई करणवीर सिंह पुत्र मनजीत सिंह के बयानों के आधार पर उसके पति हरजीत सिंह, सास कुलदीप कौर तथा ससुर खुशी राम के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने सास-ससुर को गिरफ्तार कर 2 दिन का पुलिस रिमांड भी हासिल कर लिया है। इस संबंध में पुलिस ने मृतिका द्वारा लिखा गया सुसाइड नोट भी बरामद किया था। जबकि नदी में कूदने से पहले मृतका ने अपनी 2 साल की बेटी को भी एक राहगीर को सौंप दिया था।

मगर आज परिजनों के नेतृत्व में गांव अबियाना खुर्द में सुबह 8.30 बजे से धरने पर डटे सैंकड़ों लोगों ने अपने संबोधन के दौरान मांग उठाई कि सबसे पहले उक्त मामले से जुड़े जांच अधिकारी आई.ओ. को हटाकर किसी अन्य पुलिस अधिकारी को मामले की जांच सौंपी जाए। इस बीच, ड्यूटी से छुट्टी लेकर भागने वाले फौजी पति को तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके। वक्ताओं ने कहा कि मृतका ने एम.टेक की उच्चा शिक्षा प्राप्त की थी। जिस करके उस द्वारा सुसाइड नोट में बयान की गई समूची घटना को बेहद गंभीरता से लिया जाना चाहिए था।

एस.पी. मुख्यालय ने धरना करवाया समाप्त  

इस बीच मौके पर पहुंचे थाना नूरपुरबेदी के प्रमुख इंस्पेक्टर गुरविंदर सिंह ढिल्लों और डी.एस.पी. श्री आनंदपुर साहिब अजय सिह जब धरनाकारियों को समझाने में विफल रहे तो मौके पर रूपनगर से पहुंच एस.पी हेडक्वार्टर अरविंद मीना ने प्रदर्शनकारियों को समझाया कि यदि पुलिस उनके प्रदर्शन के दौरान व्यस्त रही तो फरार आरोपी को पकड़ने में देरी हो सकती है। जिस पर उन्होंने प्रदर्शनकारियों की सभी मांगें मान लीं और उन्हें शांत किया, जिसके बाद सुबह 8.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक 4 घंटे तक चला उक्त धरना समाप्त कर दिया गया। इस दौरान उपस्थित पुलिस अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों द्वारा उक्त जांच से संबंधित आई.ओ. को हटाने की मांग को स्वीकार करते हुए थाना मुखी इंस्पेक्टर गुरविंदर सिंह ढिल्लों को मामले की जांच करने की जिम्मेवारी सौंपने का भी ऐलान किया।

नेशनल हाईवे जाम करने का ऐलान

इस बीच मृतका के परिजनों में शामिल रिश्तेदार अमनदीप सिंह अबियाना, माता भूपिंदर कौर, भाई करणवीर सिंह व जगजीत सिंह ने पुलिस अधिकारियों को फरार फौजी पति हरजीत सिंह को 29 मार्च सुबह 9 बजे तक गिरफ्तार करने के लिए 2 दिन का समय देते हुए कहा कि अगर इस दौरान उक्त आरोपी को गिरफ्तार न किया गया तो वे इलाका निवासियों के साथ मिलकर नेशनल हाईवे जाम करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जब तक आरोपी पति को गिरफ्तार नहीं किया जाता, तब तक न तो मृतका का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा और न ही उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा। इस अवसर पर विभिन्न सामाजिक, राजनीतिक एवं अन्य संगठनों के प्रतिनिधि भी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!