पंजाब पुलिस का बड़ा Action, हेरोइन, ड्रग मनी व हथियारों सहित आरोपी काबू

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 28 Apr, 2025 06:26 PM

big action by punjab police accused arrested with heroin

नशा तस्करों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत पंजाब पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। बताया जा रहा है कि मोहाली पुलिस ने अलग-अलग मामलों में 7 नशा तस्करों को पकड़ा है, जिनमें से 4 आरोपियों से हेरोइन, लाखों रुपए की ड्रग मनी और हथियार बरामद किए हैं।

मोहाली : नशा तस्करों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत पंजाब पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। बताया जा रहा है कि मोहाली पुलिस ने अलग-अलग मामलों में 7 नशा तस्करों को पकड़ा है, जिनमें से 4 आरोपियों से हेरोइन, लाखों रुपए की ड्रग मनी और हथियार बरामद किए हैं।

इस संबंधी जानकारी देते एस.एस.पी. मोहाली ने बताया कि उनकी पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए 4 आरोपियों को काबू किया है, जिनकी पहचान सतनाम सिंह और सोहेल, इंद्र सिंह व सुखविंद्र सिंह के रूप में हुई है। आरोपियों से 211 ग्राम हेरोइन, 8,10,000 रुपए की ड्रग मनी और हथियार बरामद किए हैं। वहीं दूसरे मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर थार गाड़ी और स्विफ्ट गाड़ी, व कारतूस बरामद किए हैं। आरोपी की पहचान गुरविंद्र सिंह के रूप में हुई है।

 

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

Gujarat Titans

209/4

20.0

Gujarat Titans are 209 for 4

RR 10.45
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!