सिविल अस्पताल में 5 दिन के बच्चे की मौत, भड़के परिवार ने गेट को ताला जड़ लगाया धरना

Edited By Tania pathak,Updated: 07 Nov, 2020 01:49 PM

5 day old child dies in civil hospital

खन्ना के सिविल अस्पताल में 5 दिनों के बच्चे की अचानक मौत हो गई, जिसके बाद भड़के परिवार वालों ने अस्पताल के स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाते मेन गेट बंद कर धरना लगा दिया...

खन्ना (विपन): खन्ना के सिविल अस्पताल में 5 दिनों के बच्चे की अचानक मौत हो गई, जिसके बाद भड़के परिवार वालों ने अस्पताल के स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाते मेन गेट बंद कर धरना लगा दिया। जानकारी देते पीड़ित व्यक्ति ने अस्पताल के डाक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते कहा कि उसने अपनी पत्नी गगनदीप कौर को खन्ना के सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया था, जिसको ऑपरेशन से लड़का पैदा हुआ था।

PunjabKesari

आज सुबह पांच दिनों बाद खन्ना के सिविल अस्पताल में बच्ची की मौत हो गई, जिस कारण भड़के पारिवारिक सदस्यों ने सिविल अस्पताल के मुख्य दरवाज़े को ताला लगा दिया और धरना-प्रदर्शन किया। इस मौके पारिवारिक सदस्यों ने आरोप लगाते हुए कहा कि ड्यूटी पर उपस्थित स्टाफ नर्स ने अपने कानों में ईयरफोन लगाऐ हुए थे, जबकि उनका बच्चा बहुत गंभीर हालत में था परन्तु उनकी अस्पताल में कोई सुनवाई नहीं हुई।

इस संबंधी जब अस्पताल के सर्जन डा. मनिंदर भसीन से बात की तो उन्होंने कहा कि बच्चे की मौत मां की तरफ से दूध पिलाने के बाद दूध बच्चे के फेफड़ों में जाने के कारण हुई है। यदि फिर भी पारिवारिक सदस्यों को कुछ लापरवाही लगती है तो वह बच्चे का पोस्टमार्टम करवा जांच करवा सकते हैं।

इस मौके पर थाना सीटी के एसएचओ लाभ सिंह के साथ बात की तो उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद जो भी आरोपी पाया गया, उस पर कार्यवाही की जाएगी। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!