Big News: पंजाब के School में लगे Injection से 10 और Students की बिगड़ी हालत, देखें मौके की तस्वीरें

Edited By Vatika,Updated: 12 May, 2023 02:38 PM

10 students experience side effects after tetanus punjab school

इंजेक्शन लगाने से 10 और छात्राओं की हालत बिगड़ी

समराला(संजय गर्ग): स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा कल सरकारी कन्या विद्यालय मछिवाड़ा साहिब में छात्राओं को टैटनेस का टीका दिये जाने के बाद आज सुबह 10 और छात्राओं की तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल ले जाया गया है।इनमें से उपचाराधीन 4 छात्राओं को तुरंत समराला के सिविल अस्पताल रेफर कर दिया गया और उन्हें सरकारी एंबुलेंस से माता-पिता और स्कूल के शिक्षकों की देखरेख में इलाज के लिए यहां लाया गया है। सिविल अस्पताल समराला में इन छात्राओं के इलाज में जुटे डॉक्टरों ने ब्लड सैंपल ले लिए हैं और  अन्य टेस्ट किए जा रहे हैं।



इसके अलावा माछीवाड़ा के 4 अन्य छात्राओं के स्वास्थ्य में सुधार नहीं होने पर देर रात समराला सिविल अस्पताल भेजा गया और इन  छात्राओं का भी यहां इलाज चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा कल करीब 150 विद्यार्थियों को टीका लगाया गया था। आज सुबह  कल टीका लगवाने वाली छात्राएं स्कूल आईं तो उनमें से 10 की हालत बिगड़ने लगी और उन्हें चक्कर आने लगे और घबराहट होने लगी। जिस पर उन्हें तुरंत इलाज के लिए मछिवाड़ा साहिब सरकारी अस्पताल ले जाया गया।
PunjabKesari
अंजलि, हरमन कौर सत्यना, जशन कौर पावत, तनिशा माछीवारा, जसप्रीत कौर शेरियन, मनप्रीत कौर इंदिरा कॉलोनी, मीना घुमाना, मुस्कान माछीवाड़ा, रेशमा गढ़ी बेट और ज्योति नूरपुर उन छात्राओं में शामिल हैं जिन्हें आज इलाज के लिए अस्पताल लाया गया। इसके अलावा इंदिरा कॉलोनी की 4 छात्राओं परविंदर कौर, अनमोल, परविंदर कौर की हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने समराला रेफर कर दिया। शासकीय कन्या विद्यालय में टीकाकरण के बाद छात्राओं की बिगड़ती स्थिति से बाकी छात्राओं में   डर तथा सहम का माहौल है और अभिभावक भी चिंतित हैं।

PunjabKesari

विधायक बीमार छात्राओं का हाल जानने अस्पताल पहुंचे
टैटनेस का टीका लगने के बाद बीमार हुई स्कूली छात्राओं का हाल जानने विधायक जगतार सिंह दयालपुरा अस्पताल पहुंचे। विधायक ने छात्रों के स्वास्थ्य के बारे में पूछा और उनके  जल्दीअच्छे होने की कामना की।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!