Edited By Subhash Kapoor,Updated: 01 Nov, 2025 07:24 PM

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक युवक की खतरनाक वीडियो वायरल हो रही है।
जालंधर : सोशल मीडिया पर इन दिनों एक युवक की खतरनाक वीडियो वायरल हो रही है। कभी ऊंची पानी की टंकी पर, तो कभी गाज़ीगुल्ला अंडरब्रिज के ऊपर खड़े होकर, यह युवक मौत से खेलता नज़र आता है। देखने वालों को पलभर को हैरानी होती है, और फिर कुछ सेकंड बाद वीडियो पर लाइक्स और शेयरों की बाढ़ आ जाती है। लेकिन इन वायरल क्लिप्स के पीछे छिपा खतरा शायद किसी को दिख नहीं रहा।
युवक बिना किसी खौफ के शहर की ऊंची इमारतों और पुल पर चढ़कर वीडियो बना रहा है। यह जानते हुए भी कि ऐसे स्टंट्स में उसकी जान जा सकती है, लेकिन कुछ लाइक्स व शेयर के लिए युवक सरेआम अपनी जान को जोखिम में डालता नजर आ रहा है। बता दें कि पिछले कुछ वर्षों में देशभर में ऐसे स्टंट्स के दौरान कई हादसे हो चुके हैं, लेकिन फिर भी सोशल मीडिया की दुनिया में ‘फेम’ का यह बुखार कम नहीं हो रहा।

पुलिस ने इन वायरल वीडियो का संज्ञान लिया है। अधिकारियों के अनुसार, ऐसे स्टंट्स न केवल खतरनाक हैं बल्कि कानूनन अपराध भी हैं। बिना अनुमति सार्वजनिक संपत्ति पर चढ़ना या जोखिम भरे वीडियो बनाना दंडनीय है। पुलिस जल्द ही युवक की पहचान कर आवश्यक कानूनी कदम उठाने की तैयारी में है।


