Edited By Subhash Kapoor,Updated: 18 Dec, 2025 05:27 PM

जालंधर के भार्गव कैंप इलाके में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक युवक को राहगीर का मोबाइल फोन छीनते हुए बाजार के लोगों ने रंगे हाथों पकड़ लिया। घटना दिन के समय की बताई जा रही है, जब बाजार में काफी भीड़भाड़ थी।
जालंधर (कुंदन, पंकज) : जालंधर के भार्गव कैंप इलाके में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक युवक को राहगीर का मोबाइल फोन छीनते हुए बाजार के लोगों ने रंगे हाथों पकड़ लिया। घटना दिन के समय की बताई जा रही है, जब बाजार में काफी भीड़भाड़ थी। घटना को लेकर वीडियो सामने आई है, जिसमें लोग भरे बाजार चोर को काबू कर बालों से घसीटते हुए लेकर जा रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक राहगीर बाजार से गुजर रहा था, तभी अचानक एक युवक ने उसका मोबाइल फोन छीनने की कोशिश की। पीड़ित के शोर मचाने पर आसपास मौजूद दुकानदारों और स्थानीय लोगों ने तुरंत सतर्कता दिखाते हुए आरोपी युवक को घेर लिया और मौके पर ही पकड़ लिया। युवक के पकड़े जाने के बाद बाजार में लोगों की भीड़ जमा हो गई।
स्थानीय लोगों का कहना है कि भार्गव कैंप और आसपास के इलाकों में मोबाइल स्नैचिंग और चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जिससे आम लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। इसी कारण लोगों ने इस बार आरोपी को छोड़ने के बजाय पुलिस को सूचना देना उचित समझा।