Edited By Subhash Kapoor,Updated: 20 Dec, 2025 05:51 PM

जालंधर में जंगली सुअर का बेरहमी से शिकार किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पशु प्रेमियों और स्थानीय लोगों में गुस्सा भड़का हुआ है। दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें देखा जा सकता है कि गेहूं के खेतों में एक जंगली...
जालंधर: जालंधर में जंगली सुअर का बेरहमी से शिकार किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पशु प्रेमियों और स्थानीय लोगों में गुस्सा भड़का हुआ है। दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें देखा जा सकता है कि गेहूं के खेतों में एक जंगली सुअर को दौड़ते हुए गोली मारकर घायल किया जा रहा है। वीडियो में पहले एक गोली चलाई जाती है, जिससे सुअर तेजी से भागने लगता है। इसके बाद दूसरी गोली उसके पेट में लगती है और सुअर वहीं पर गिरकर तड़पने लगता है। यह पूरी घटना लाइव शूट की गई और इंस्टाग्राम अकाउंट "लवप्रीत" से 'चड़ी जट्टू नूं जवानी....' गाने के साथ शेयर की गई। वीडियो में जालंधर नंबर (PB 08) की एक बाइक भी खड़ी दिखाई दे रही है। वीडियो में दिखाई दे रही बाइक का नंबर नकोदर एरिया का है।
जिस इंस्टा आईडी से ये वीडियो अपलोड किया गया है, उस पर अधिकतर रील जालंधर के नकोदर रोड साइड के एरिया की हैं। घटनास्थल पर खड़ी बाइक का नंबर भी जालंधर का है। ये नंबर नकोदर के किसी मोहल्ले का है। इस बाइक पर बिना सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगी है जिससे इसका एड्रेस ट्रेस नहीं हो पाया है। हालांकि कई अन्य वीडियो में यूजर ने स्टंट के वीडियो अपलोड किए हैं।
वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पशु प्रेमियों ने इस कार्रवाई की कड़ी निंदा की। कई लोगों ने लिखा कि इस तरह से बेजुबानों का शिकार करना न केवल अमानवीय है, बल्कि यह जानवरों के संरक्षण के नियमों का उल्लंघन भी है।
वहीं स्थानीय पुलिस ने वीडियो के आधार पर शिकार मामले की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि इस तरह के शिकार पर कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी। भारतीय वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत जंगली जानवरों का शिकार करना अवैध है, और इसे गंभीर अपराध माना जाता है।