फतेहवीर की मौत के बाद मुख्यमंत्री कैप्टन का Tweet , जताया दुख

Edited By Vatika,Updated: 11 Jun, 2019 10:00 AM

very sad to hear about the tragic death of young fatehveer captain amarinder

फतेहवीर की मौत के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने दुख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने ट्विट करते हुए लिखा कि मासूम फ़तेहवीर की मौत की ख़बर

संगरूर:  फतेहवीर की मौत के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने दुख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने ट्विट करते हुए लिखा कि मासूम फ़तेहवीर की मौत की ख़बर बहुत ही असहय है, वाहेगुरु  परिवार को हौसला रखने की ताकत दें। सरकार ने राज्य भर के डी.सी. अफसरों से पंजाब में खुले बोरवैलों की रिपोर्ट मांगी है जिससे ऐसे दर्दनाक हादसे दोबारा न हो सके और इनसे बचाव किया जा सके। 

 

PunjabKesari

बता दें कि संगरूर जिले के गांव भगवानपुरा में पिछले 6 दिनों से बोरवैल में फंसे फतेहवीर को आज सुबह 5.10 पर बाहर निकाल लिया गया। फतेह को तुरंत चंडीगढ़ के पी.जी.आई. अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

PunjabKesari

गौरतलब है कि सुनाम इलाके में पड़ते सुगरूर जिले के गांव भगवानपुरा निवासी सुखविंदर सिंह का परिवार खेत में काम कर रहा था। इस दौरान उनका खेल रहा 2 साल का बेटा फतेहवीर सिंह न जाने कब उस तरफ चला गया, जहां पिछले 10 साल से बंद पड़े बोरवेल को प्लास्टिक की बोरी से ढ़क रखा था। धूप और बारिश वगैरह में कमजोर हो चुकी बोरी पर जैसे ही बच्चे का पैर पड़ा, वह उसी में ही उलझकर बोरवैल में नीचे चला गया। बच्चा 120 फुट गहराई और 9 इंच की पाइप में फंस गया था। बच्चे के नीचे गिरने का पता चलते ही घर वालों के हाथ-पैर फूल गए। उन्होंने आनन-फानन में पुलिस प्रशासन को सूचित किया। प्रशासन घटनास्थल पर हाजिर हो गया व तुरंत बचाव कार्य शुरू कर दिया गया था। बच्चे को निकालने के लिए एन.डी.आर.एफ., डेरा प्रेमी और आर्मी की टीमें जुटी रही थी। 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!