पंजाब में फर्जी अफसर व Shoe कारोबारी की जोड़ी बनी सिरदर्दी, व्यापारियों में मची हाहाकार

Edited By Urmila,Updated: 30 Apr, 2025 02:22 PM

there was uproar among the traders in punjab

इन दिनों नाभा के रहने वाले व्यापारियों के लिए चमकौर साहिब का रहने वाला एक नटवरलाल सिरदर्द बना हुआ है।

लुधियाना (ऋषि): इन दिनों नाभा के रहने वाले व्यापारियों के लिए चमकौर साहिब का रहने वाला एक नटवरलाल सिरदर्द बना हुआ है, जो खुद को कापीराइट का आफिसर बताकर पुलिस को गुमराह करने के साथ-साथ व्यापारियों को दोनों हाथों से लूट रहा है। इस खेल में पायल का एक शू कारोबारी उसका पूरा साथ दे रहा है, जो खुद लोगों को फोन कर रेड के नाम का डरावा दे रहा है और बाद में दलाल की भूमिका निभाकर नटरवरलाल को लाखों रुपए दिलवा रहा है। पंजाब में ‘आप’ की सरकार आने के बाद हो रही ऐसी हरकतें सरकार का ग्राफ नीचे गिरा रही है।

नाभा व्यापारियों पर पुलिस ने कार्रवाई कर दिया चमकौर साहिब वाले का साथ

विगत दिनों चमकौर साहिब के नटवरलाल नाभा में एक दुकान पर पैसे लेने के मकसद से पहुंच गया। इस बात का पता चलने पर व्यापारियों ने अथॉरिटी चैक करने के मकसद से विरोध किया तो पुलिस की तरफ से नटवरलाल से पूछताछ करने की बजाय व्यापारियों पर कार्रवाई कर यह स्पष्ट कर दिया कि चमकौर साहिब वाले द्वारा पुलिस को पूरा हिस्सा दिया जा रहा है। नाभा के कप्तान की तरफ से इस बात की किसी आई.पी.एस. आफिसर से जांच करवा व्यापारियों को इंसाफ दिलवाना चाहिए और चमकौर साहिब वाले की अथारिटी चैक की जानी चाहिए और अगर अथॉरिटी नहीं दिखा पता तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।

आनंदपुर साहिब, दोराहा, होशियारपुर से ले चुका 5-5 लाख

नटवरलाल की तरफ से पुलिस के साथ मिलकर आनंदपुर साहिब, दोराहा, होशियारपुर, नवांशहर, मानसा में कापीराइट की रेड के नाम पर लोगों को डरा-धमका कर प्रत्येक कारोबारी से 5-5 लाख रुपए वसूले जा चुके हैं, इस बात की व्यापारियों में चर्चा है कि नटवरलाल की तरफ से लिए जा रहे पैसों में पुलिस का हिस्सा है। अब इस बात का खुलासा पुलिस और सरकार के उच्चाधिकारियों की तरफ से की जाने वाली जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकता है।

दिल्ली की लॉ फर्म चला रही ब्लैकमेलिंग का खेल

लाजपत नगर, दिल्ली की एक एल नाम की लॉ फर्म का के नाम का मालिक इस खेल का मास्टरमाइंड है जिसकी ओर से विदेशी कम्पनियों की तरफ से दिए गए अधिकार का पूरी तरह से दुरुपयोग किया जा रहा है, जिसका मकसद केवल लोगों को लूटकर अपना घर भरना है। जो चमकौर साहिब के नटवरलाल और नटवरलाल पायल के शू कारोबारी को साथ लेकर खेल खेल रहा है।

चमकौर साहिब के नटवरलाल को शू कारोबारी पहले व्यापारियों के बारे में जानकारी देते है और बाद में खुद ही रेड होने की बात कहकर डरा देता है। फिर दलाल बनकर समझौता करवा रहा है। बड़ी हैरानी की बात है कि ब्रांड की रेड करने वालों का शू कारोबारी की ओर ध्यान नहीं जा रहा, जो विश्व के प्रत्येक नामी ब्रांड की कापी कर शू बेचकर दोनों हाथों से पैसे कमाने के साथ-साथ सरकार को टैक्स के नाम पर लाखों करोड़ा का चूना लगा रहा है। शू कारोबारी ने अपनी एक दुकान साहनेवाल में भी खोली हुई है।

नाभा व्यापारी जल्द जा सकते डी.जी.पी. के पास

नटवरलाल से तंग हुए नाभा के अलावा पंजाब के सभी शहरों को व्यापारी आपस में बातचीत कर रहे हैं और जल्द इंसाफ के लिए डी.जी.पी. के समक्ष पेश हो सकते हैं। व्यापारियों का कहना है कि गलत के खिलाफ आवाज उठाने पर जैसे नाभा पुलिस ने धक्का किया है, ऐसे ही पंजाब में कहीं पर भी धक्का हो सकता है। वहीं वीडियो में जो खुद को कम्पनी का अधिकारी होने का दावा कर रहा है, के सभी पेपरों की जांच की जाए। वहीं सूत्रों की मानें तो अगर चमकौर साहिब वाले की तरफ से व्यापारियों को तंग किए जाने का सिलसिला न रुका तो सैंकड़ों व्यपारी दिल्ली लाजपत नगर जाकर लॉ फर्म के आफिस के बाहर धरना प्रदर्शन कर सकते हैं।

मुंबई की लॉ फर्म के साथ मिलकर पहले शू कारोबारियों को करता था तंग-परेशान

नटवरलाल का इतिहास काफी पुराना है, पायल और साहनेवाल का शू कारोबारी पहले भी उसके साथ मिलकर पंजाब के शू कारोबारियों से पैसे लेने में दलाल की भूमिका निभा चुका है। लोगों का यह भी कहना है कि दलाल की तरफ से मिलने वाले हिस्से से ही थार खरीदी गई है। अब देखना यह होगा कि प्रत्येक महीने किस्त के लिए इनकी तरफ से किसे अपना शिकार बनाया जाएगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

Punjab Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!