Edited By Kalash,Updated: 18 Dec, 2025 11:24 AM

शहर में पक्खोवाल रोड पर एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है।
लुधियाना (राज): शहर में पक्खोवाल रोड पर एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। ड्राइव पर जाने से इनकार करने पर दोस्तों ने उज्बेकिस्तान की एक 34 वर्षीय महिला को गोली मार दी। गोली महिला के सीने में जा लगी, जिस कारण वह गंभीर घायल हो गई। उसे एक राहगीर ने प्राइवेट अस्पताल पहुंचाया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची थाना सदर की पुलिस ने करवाई करते हुए आरोपी बलविंदर सिंह और हरजिंदर सिंह को काबू कर उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पता चला है कि घटना 11 दिसंबर की है। महिला के होश आने के बाद बयान लेकर पुलिस ने करवाई की है।
जानकारी के मुताबिक घायल महिला का नाम असलिगुन स्पारोवा है, जोकि उज्बेकिस्तान की रहने वाली है। वह पिछले एक साल से भारत में रह रही थी और बीते छह महीनों से गांव दाद स्थित एक होटल में ठहरी हुई थी। महिला के मुताबिक उसका परिचित बलविंदर सिंह अपने दोस्त हरजिंदर सिंह के साथ कार में उससे मिलने पहुंचा। दोनों उसे जबरन कार में बैठाकर ड्राइव पर ले जाना चाहते थे। महिला का आरोप है कि इनकार करने पर बलविंदर सिंह ने कार के डैशबोर्ड से रिवॉल्वर निकाल ली और जान से मारने की धमकी दी। इसके बावजूद जब वह नहीं मानी तो आरोपी ने उस पर फायर कर दिया। गोली सीधे उसके सीने में लगी, जिससे वह सड़क पर गिर पड़ी। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। घायल अवस्था में पड़ी महिला को एक राहगीर ने तुरंत निजी अस्पताल पहुंचाया, जिससे उसकी जान बच सकी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here