घरवाली को छोड़ किसी और से लव मैरिज करवाने पहुंचा युवक! मौके पर ...

Edited By Urmila,Updated: 05 Dec, 2025 10:42 AM

a young man left his wife and went to get married to someone else

इससे पहले नजदीकी गांव के गुरुद्वारा साहिब में जब आकाश मेहता ने आनंद कारज करवा लिए तो इसकी भनक किसी तरह से एक रिश्तेदार द्वारा पहली पत्नी को पड़ गई।

मोगा (गोपी राऊके,आजाद,कशिश) : एक तरफ जहां प्यार के बाद विवाह बंधन में बंधते 7 जन्मों तक के साथ निभाने के वायदे किए जाते हैं वहीं 6 वर्ष पहले फिरोजपुर निवासी एक लड़की द्वारा अपने माता-पिता की सहमति के बगैर आकाश मेहता से करवाए गए विवाह का तब दुखदायी अंत हो गया जब 3 दिन पहले फिरोजपुर में अपने पत्नी को लुधियाना में विवाह जाने का कहकर पति ने गत दिन मोगा में एक और लड़की के साथ लव मैरिज करवा ली।

Love Marriage

इससे पहले नजदीकी गांव के गुरुद्वारा साहिब में जब आकाश मेहता ने आनंद कारज करवा लिए तो इसकी भनक किसी तरह से एक रिश्तेदार द्वारा पहली पत्नी को पड़ गई। पत्नी के पैरों के नीचे यह बात सुनकर जमीन निकल गई तथा पिता का साया न होने के कारण रोती हुई पीड़िता अपनी मां तथा 3 साल के मासूम के साथ यहां जारी रोड स्थित विवाह समागम में पहुंची। लंबा समय पुलिस की इंतजार करती रही पीड़िता की पहले तो किसी ने सुनवाई न की और अंदर विवाह समागम लगातार चलता रहा।

इसके बाद जब पीड़िता की इस समस्या संबंधी मीडिया को पता लगा तो मौके पर पहुंचे मीडियाकर्मियों को पीड़िता ने बताया कि 6 वर्ष पहले इसने उसके साथ विवाह करवाया तथा उसने इसको आर्थिक तौर पर पैरों पर खड़ा करने के लिए 9 लाख रुपए कर्ज लेकर इसका फायनांस का काम चलाया तथा अब जब पिछले 2 सालों से यह आर्थिक तौर पर मजबूत हो गया तो इसने तथा इसके पारिवारिक सदस्यों ने उसे बुरा भला कहना शुरू कर दिया।

Love Marriage

उन्होंने कहा कि 10 दिन पहले उसे पता लगा कि यह एक फिरोजपुर निवासी और लड़की के साथ प्यार करने लगा है। उसने इसको तथा लड़की को रोका कि उसका घर बर्बाद होगा परन्तु उसे इस बात का बिल्कुल भी पता नहीं था कि यह इस तरह करेगा। उसने इसको 3 दिन पहले विश्वास के साथ विवाह समागम के लिए भेजा तथा इसने अब नया विवाह करवा लिया। जब उसने फोन किया, तो इसने कहा कि जो मर्जी कर ले वह तेरे साथ नहीं रहेगा।

थाना सिटी तथा घल्लकलां के इलाके में फंसी रही पुलिस

112 पर इंसाफ के लिए शिकायत दर्ज करवाने के बाद जब थाना सिटी की पुलिस के कुछ अधिकारी पहुंचे, तो उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि यह हमारा इलाका नहीं। इसके बाद 3 घंटे विवाह समागम चलता रहा तथा कोई कार्रवाई न हुई। हालांकि एक महिला पुलिस कर्मचारी जरूर पीड़िता की मदद के लिए आगे आई परन्तु उसको भी बड़े साहिब के आदेशों ने बेबस कर दिया कि हमारा इलाका नहीं, जब लंबे समय के बाद थाना घल्लकलां की पुलिस आई, तो उन्होंने सबको घरों को भेज दिया तथा पीड़ित मिन्नतें करती वापस बेबस घर लौट गई।

3 सालों का भूखा-प्यासा बेटा पापा का इंतजार करता मां की गोद में रोता रहा

जब बाप अंदर एक अन्य लड़की के साथ विवाह रचा रहा था तो 3 सालों का भूखा-प्यासा मासूम मां की गोद में पापा-पापा करके अपने बाप की प्रतीक्षा कर रहा था। बेटे की मासूमियत तथा भावुकता देखकर लोगों की चाहे आंखों में आंसू आ गए परन्तु विवाह समागम में आए किसी व्यक्ति या महिला को इस मासूम पर तरस न आया।

थाना प्रभारी का पक्ष

इस संबंधी मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी हरिन्द्र सिंह मंड का कहना था कि वह 112 की शिकायत पर मौके पर पहुंचे हैं परन्तु लिखित शिकायत नहीं आई है। उन्होंने कहा कि होटल की चैकिंग दौरान लड़का मौके पर नहीं मिला। उन्होंने कहा कि अग्रिम कार्रवाई जारी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!