Edited By Vatika,Updated: 06 Jun, 2023 01:15 PM

अमरीका में नौजवान की हार्ट अटैक से मौत
बटाला(बेरी): रोजी-रोटी और अच्छे भविष्य के लिए विदेश गए पंजाबी की मौत होने की खबर सामने आई है। दरअसल, श्री हरगोबिन्दपुर साहिब के अंतर्गत पड़ते गांव माड़ी टांडा के रहने वाले एक युवक जो कि अमरीका में पी.आर था, की हार्ट अटैक होने से मौत हो गई।
इस संबंधी जानकारी देते हुए मृतक युवक के पिता सुरिन्द्र सिंह निवासी माडी टांडा ने बताया कि उसकी लड़का सुखजिन्द्र सिंह (37) वर्ष 2017 में अमरीका के शहर न्यू मैसीको में एक स्टोर पर काम करता था और सरकार द्वारा उसको पी.आर दी गई थी। उसने बताया कि विगत दिवस शाम के करीब साढे 6 बजे उनको सुखजिन्द्र सिंह के दोस्त का फोन आया कि सुखजिन्द्र सिंह की हार्ट अटैक आने से मौत हो गई है।
इस दौरान मृतक के पिता सुरिन्द्र सिंह, परिजनों और गांव निवासियों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान से से पुरजोर शब्दों में मांग की कि सुखजिन्द्र सिंह की मृतक देह भारत लाने में उनकी मदद की जाए तांकि वह अपने बेटे का अपने हाथों से अंतिम संस्कार कर सकें।