Edited By Kamini,Updated: 24 Mar, 2025 06:53 PM

पंजाब सरकार ने विद्यार्थियों को बड़ा तोहफा दिया है।
पंजाब डेस्क : पंजाब सरकार ने विद्यार्थियों को बड़ा तोहफा दिया है। राज्य के सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए ‘शिक्षा के सफर’ को आसान बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। दरअसल, शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने रोपड़ जिले के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल, सुखसाल के बच्चों को एक नई 31 सीटर बस समर्पित की। एसएमएल इसुजु के मुख्य वित्तीय अधिकारी (SFO) राकेश भल्ला ने कंपनी की कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी (CSR) पहल के तहत स्कूल शिक्षा विभाग को एक नई बस भेंट की है।
इस संबंधी जानकारी देते हुए शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि इस पहल से विद्यार्थियों को काफी सुविधा होगी, जिससे सभी विद्यार्थियों के लिए स्कूल तक सुरक्षित और आरामदायक सफर सुनिश्चित होगा। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए हरजोत बैंस ने कहा कि स्कूल शिक्षा विभाग के पास पहले ही 230 बसें हैं और 12,000 से अधिक सरकारी स्कूल के विद्यार्थी इस परिवहन सुविधा का लाभ उठा रहे हैं। यह कदम सभी विद्यार्थियों के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तक आसान पहुंच सुनिश्चित करने के लिए सरकार की मजबूत प्रतिबद्धता को दर्शाता है। सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल सुखसाल के प्रिंसिपल गुरदीप कुमार शर्मा ने स्कूल के लिए नई बस मिलने पर खुशी जाहिर करते हुए शिक्षा मंत्री का धन्यवाद किया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here