Edited By Urmila,Updated: 04 Feb, 2022 03:50 PM

जिला चयन अफसर-कम-डिप्टी कमिश्नर गिरिश दियालन ने कहा कि मतदान के काम को सफलतापूर्वक सिरे चढ़ाने में जिला प्रशासन की अहम भूमिका है और इस काम को जिले के समूह आधिकारियों, कर्मचारियों के सहयोग...
फिरोजपुर (कुमार): जिला चयन अफसर-कम-डिप्टी कमिश्नर गिरिश दियालन ने कहा कि मतदान के काम को सफलतापूर्वक सिरे चढ़ाने में जिला प्रशासन की अहम भूमिका है और इस काम को जिले के समूह आधिकारियों, कर्मचारियों के सहयोग के साथ ही सिरे चढ़ाया जा सकता है। जिला चयन अफसर गिरिश दियालन ने कहा कि मतदान के काम को सिरे चढ़ाने के लिए किसी भी अधिकारी और कर्मचारी को बिना किसी वैलिड रीजन से ड्यूटी से छूट नहीं दी जाएगी। उनहोंने यह भी कहा कि इसके लिए अपनी चयन ड्यूटी कटवाने के लिए किसी भी तरह की सिफारिश न की जाए और अगर कोई अधिकारी कर्मचारी बिना किसी वैलिड रीजन से सिफारिश करता पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जा सकती है।
यह भी पढ़ें : हाईकमान खिलाफ सिद्धू ने खोला मोर्चा, नजर आए बागी तेवर
उन्होंने ने कहा कि यह देखने में आया है कि मतदान में कर्मचारी बिना किसी कारण से चयन प्रक्रिया में ड्यूटी करने से गुरेज करते हैं जबकि हमें इस बात की खुशी होनी चाहिए कि वह दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र का हिस्सा बनने के लिए महत्वपूर्ण रोल अदा कर रहे हैं। जिला चयन अफसर ने कहा कि यदि कर्मचारी सेहत खराब हों या कोई फालतू कारणों करके ड्यूटी पर उपस्थित नहीं हो सकता। इस मामले संबंधित कमेटी द्वारा पूरी तरह से जांच करने उपरांत ही फैसला देगी। उन्होंने कहा कि अगर कोई कर्मचारी झूठ बोल कर या बिना किसी वैध रीजन के ड्यूटी से छूट लेने संबंधित पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here