Edited By Tania pathak,Updated: 02 Aug, 2021 03:26 PM

लुधियाना के समाज सेवीं की तरफ बीते दिनों आर.टी.आई. (राइट टू इन्फर्मेशन एक्ट) में बहुत बड़ा खुलासा हुआ है। इसमें सामने आया है कि पंजाब के 93 विधायक ऐसे हैं, जो अपने वेतन से इनकम टैकस नहीं....
लुधियाना ( नरिंदर महेन्द्रू ): लुधियाना के समाज सेवीं की तरफ बीते दिनों आर.टी.आई. (राइट टू इन्फर्मेशन एक्ट) में बहुत बड़ा खुलासा हुआ है। इसमें सामने आया है कि पंजाब के 93 विधायक ऐसे हैं, जो अपने वेतन से इनकम टैकस नहीं देते बल्कि पंजाब सरकार वह टैकस अदा करती है। इन विधायकों में सताधिर कांग्रेस, अकाली दल और ‘आप ’ के विधायक शामिल हैं। सिर्फ 3 विधायक ही ऐसे हैं जो अपने वेतन से टैक्स अदा करते हैं और इनमें सिमरजीत सिंह बैंस, बलविंदर सिंह बैंस और कुलजीत सिंह नागरा शामिल हैं। यहां तक कि कई विधायक ऐसे हैं, जिनकी आमदन करोड़ों रुपए है। बड़ी बात यह है कर प्रकाश सिंह बादल, नवजोत सिद्धू, बिक्रम मजीठिया और भी कई बड़े विधायकों के नाम इनमें शामिल हैं।
उधर यह आर.टी.आई. डालने वाले समाज सेवीं गुरविंदर सिंह ने कहा कि यह बहुत शर्मनाक बात है, उन्होंने कहा कि सिर्फ़ 93 विधायकों का डाटा उनके पास आया जिसमें साल 2017-18 में 82,77,506 रुपए, साल 2018-19 में 65,95,264 रुपए, 2019-20 में 64,93,652 और 2020-21 में 62,54,952 रुपए हैं। कुल मिला कर यह टैकस करोड़ों रुपए बन जाता है हालांकि इस सूची में मंत्रियों का नाम शामिल नहीं है। उनमें भी कई बड़े खुलासे हो सकते हैं। समाज सेवीं गुरविन्दर सिंह ने कहा कि वह मंत्रियों के लिए भी जवाब मांगेंगे। उन्होंने कहा कि इनमें से कई विधायक करोड़ों की प्रॉपर्टी के मालिक हैं, इसके बावजूद वह अपना टैक्स नहीं अदा कर रहे।
पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here