Edited By Vatika,Updated: 24 Dec, 2022 09:53 AM

कई ट्रेनें अस्थायी रूप से रद्द या डाइवॉर्ट की गईं।
जालंधर (गुलशन): अगर आपको भी रेलयात्रा करनी है तो घर से रेलवे स्टेशन जाने से पहले आपको अपनी ट्रेन का स्टेटस जरूर कर लेना चाहिए। दरअसल, अम्बाला मंडल पर यातायात ब्लॉक होने के कारण कई ट्रेनें अस्थायी रूप से रद्द या डाइवॉर्ट की गईं। अम्बाला-बठिंडा-अम्बाला स्पैशल 26 दिसम्बर को रद्द रहेगी। अमृतसर-मुंबई एक्सप्रैस 26 दिसम्बर को 130 मिनट तक रिशैड्यूल की जाएगी।
27-28 दिसम्बर को चलेंगी अमृतसर-नांदेड़ साहिब स्पैशल गाडिय़ां: रेल विभाग ने श्री हरिमंदिर साहिब अमृतसर और श्री हजूर साहिब नांदेड़ के मध्य 23 और 24 दिसम्बर को चलाई जाने वाली स्पैशल गाडिय़ों को अब 27 और 28 दिसम्बर को चलाया जाएगा।