Punjab से Delhi जाने वाले दें ध्यान! पुलिस ने जारी की Advisory

Edited By Kamini,Updated: 24 Dec, 2025 03:11 PM

attention those traveling from punjab to delhi

पंजाब से दिल्ली जाने वालों के लिए बेहद खास खबर सामने आई है।

पंजाब डेस्क: पंजाब से दिल्ली जाने वालों के लिए बेहद खास खबर सामने आई है। अगर आप भी दिल्ली जाने की सोच रहे हैं तो पहले ये खबर पढ़ लें। दरअसल, कल वीरवार 25 दिसंबर को क्रिसमस के त्यौहार को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। राजधानी में संभावित भीड़ को देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने यात्रियों के लिए जरूरी एडवाइजरी जारी की है। पुलिस के मुताबिक 24 और 25 दिसंबर को दक्षिणी दिल्ली के कई इलाकों में यातायात नियमों में अस्थायी बदलाव किए जाएंगे ताकि जाम की स्थिति से बचा जा सके और लोगों की सुरक्षा बनी रहे।

ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि साकेत क्षेत्र के प्रमुख व्यावसायिक केंद्रों के आसपास अतिरिक्त ट्रैफिक प्रबंधन लागू रहेगा। सेलेक्ट सिटी मॉल, डीएलएफ एवेन्यू मॉल और एमजीएफ मेट्रोपॉलिटन मॉल के आसपास ट्रैफिक डायवर्जन लागू की जाएगी। इस दौरान ट्रैफिक प्रबंध दोपहर 2 बजे के बाद लागू किए जाएंगे।

इन ट्रैफिक बदलावों का असर प्रेस एन्क्लेव रोड सहित साकेत और पुष्प विहार की कई अंदरूनी सड़कों पर दिखाई देगा। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लाल बहादुर शास्त्री मार्ग पर शेख सराय, महिरौली-बदरपुर (एमबी) रोड पर एशियन मार्केट और श्री अरबिंदो मार्ग पर पीटीएस मालवीय नगर सहित प्रमुख चौराहों पर ट्रैफिक डायवर्जन लागू किए जाएगे। एडवाइजरी में यह भी कहा गया है कि शेख सराय से हौज रानी के बीच मौजूद डिवाइडर कट तय समय के दौरान बंद रहेंगे। इस अवधि में भारी वाहन और डीटीसी व क्लस्टर बसों को प्रेस एन्क्लेव रोड से गुजरने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसके अलावा एमबी रोड से एशियन मार्केट होते हुए पुष्प विहार की ओर बसों जाने की आज्ञा नहीं होगी।

यात्रियों की सुविधा के लिए पुलिस ने वैकल्पिक मार्गों की जानकारी भी साझा की है। चिराग दिल्ली से कुतुब मीनार की ओर जाने वाले वाहन खानपुर तिराहा, एमबी रोड और लाडो सराय होते हुए जा सकते हैं। वहीं, आईआईटी फ्लाईओवर से संगम विहार या सैनिक फार्म जाने वालों को टीबी अस्पताल, लाडो सराय और चिराग दिल्ली मार्ग अपनाने की सलाह दी गई है। ट्रैफिक पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे यात्रा की योजना बनाते समय ट्रैफिक स्थिति की जानकारी लें और नियमों का पालन कर प्रशासन का सहयोग करें।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!