Edited By Kamini,Updated: 26 Nov, 2024 02:24 PM
पंजाब के युवा आतंकियों के निशाने पर हैं। शनिवार देर रात 2 मोटरसाइकिल सवार आरोपियों द्वारा अमृतसर के अधीन अजनाला थाने की दीवार पर रखी विस्फोटक सामग्री के मामले में पुलिस के शक की सुई विदेश बैठे गैंगस्टर हैप्पी फारस की ओर घूमती नजर आ रही है।
पंजाब डेस्क : पंजाब के युवा आतंकियों के निशाने पर हैं। शनिवार देर रात 2 मोटरसाइकिल सवार आरोपियों द्वारा अमृतसर के अधीन अजनाला थाने की दीवार पर रखी विस्फोटक सामग्री के मामले में पुलिस के शक की सुई विदेश बैठे गैंगस्टर हैप्पी फारस की ओर घूमती नजर आ रही है, जोकि भारत में अपने हैल्डरों की मदद से अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहा है। गौर करने वाली बात यह भी है कि पंजाब के बेरोजगार युवाओं का इस्तेमाल आतंकवादी ऐसी घटनाओं को अंजाम देने के लिए कर रहे हैं।
दरअसल, कुछ माह पहले चंडीगढ़ के सेक्टर-10 स्थित एक घर में हैंड ग्रेनेड फेंकने और विस्फोट करने के मामले में गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के बाद विदेश में सक्रिय हैप्पी पासिया का नाम सामने आया था। इतना ही नहीं, हैप्पी पासिया ने खुद सोशल मीडिया पर विस्फोट की जिम्मेदारी ली और पंजाब पुलिस के एक एसपी को निशाना बनाने का दावा किया। उक्त एसपी, जो अधिकांश समय अमृतसर क्षेत्र में ड्यूटी पर थे, जो उसी घर में रहते थे जिसमें ग्रेनेड फेंका गया था, कुछ महीने पहले वहां से स्थानांतरित हो गए थे।
इस ग्रेनेड हमले के बाद हैप्पी पासिया का नाम तब सामने आया जब सीमावर्ती इलाके में एक व्यक्ति की बेरहमी से हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए हैप्पी पासिया ने मृतक पर पुलिस मुखबिर होने का आरोप लगाया। ऐसा नहीं है कि पंजाब में पहली बार थाने को निशाना बनाने के इरादे से अजनाला थाने की दीवार पर विस्फोटक सामग्री रखी गई हो, बल्कि इससे पहले भी पंजाब में कई बार ऐसी घटनाओं को अंजाम देने की कोशिश की गई है। साजिश के तहत मोहाली स्थित काउंटर इंटेलिजेंस के हेड ऑफिस को उड़ाने के अलावा रॉकेट लॉन्चर से निशाना बनाकर नवांशहर और सहराली के पुलिस स्टेशनों को नुकसान पहुंचाने की साजिश रची गई थी। ऐसी घटनाओं को आतंकियों ने जानबूझकर अपने आकाओं की मदद से अंजाम दिया है।
बेशक इन घटनाओं में शामिल आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और इनमें कनाडा में रहने वाला गैंगस्टर लखबीर सिंह उर्फ लांडा हरिके मुख्य साजिशकर्ता बताया जा रहा है, जिसे भारत सरकार ने आतंकवादी घोषित कर दिया है। खालिस्तानी आतंकवादी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़ा लांडा हरिके पिछले कई वर्षों में राज्य में आतंकवादी घटनाओं को अंजाम देने के लिए पंजाब में कॉन्ट्रैक्ट हत्याओं, हथियारों, ड्रग्स और विस्फोटकों की सीमा पार तस्करी के कई मामलों में शामिल रहा है। दर्ज हैं, लेकिन चंडीगढ़ के घर में ग्रेनेड हमले और अब अजनाला पुलिस स्टेशन को उड़ाने की साजिश की जिम्मेदारी आरोपी हैप्पी फारस लेगा। इसके बाद विदेश में बैठा उक्त गैंगस्टर पंजाब पुलिस और अन्य जांच एजेंसियों के निशाने पर आ गया है।
अजनाला के मामले में जांच में जुटी पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में दो लोग मोटरसाइकिल पर सवार दिखे, जिन्होंने अपने चेहरे पर शॉल लपेटा हुआ है और उनमें से एक नीचे उतरकर विस्फोटक सामग्री ले जाते हुए दिख रहा है पकड़ा गया कि आरोपियों ने किसके इशारे पर इस घटना को अंजाम दिया था।
आतंकियों के निशाने पर बेरोजगार युवा
पंजाब में पिछले कुछ दिनों में हुई ऐसी घटनाओं में पकड़े गए ज्यादातर आरोपी न सिर्फ युवा हैं, बल्कि बेरोजगारी से जूझ रहे हैं। इन युवकों के घर की आर्थिक स्थिति भी अच्छी नहीं थी। लुधियाना में शिव सेना नेताओं के घरों पर पेट्रोल बम हमले के मामले में गिरफ्तार आरोपियों के परिवारों की आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर थी, जिससे यह स्पष्ट है कि सोशल मीडिया के माध्यम से विदेशों में सक्रिय आतंकवादी या गैंगस्टर अनपढ़ हैं और आर्थिक रूप से कमजोर हैं। कमजोर परिवारों के युवाओं को अपने जाल में फंसाकर गंभीर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने का खेल खेल रहे हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here