Edited By Kalash,Updated: 25 Mar, 2025 06:40 PM

इलाके के लोगों ने मांग की है कि इस बस को दोबारा चलाया जाए।
बीनेवाल/पोजेवाल (कटारिया): श्री खुरालगढ़ साहिब से चंडीगढ़ जाने वालों के लिए अहम खबर सामने आई है। दरअसल श्री खुरालगढ़ साहिब से चंडीगढ़ जाने वाली बस को बंद कर दिया गया है। बीत इलाके से विभिन्न शहरों को जाने के लिए सरकार को बसों के रूट चलाने की लोगों की मांग थी। इसके बाद कुछ दिन पहले श्री खुरालगढ़ साहिब से चंडीगढ़ के लिए बस सेवा शुरू की गई, जिससे लोगों में खुशी की लहत पाई जा रही थी। अभी बीत के लोगों का चाव पूरा नहीं हुआ था कि यह बस बंद कर दी गई।
बस बंद होने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है पर इस रुट के बंद होने से नौकरीपेशा लोगों और स्कूल-कॉलेज जाने वाले विद्यार्थियों को निश्चित रूप से असुविधा हो रही है। बीते दिन बीत इलाके के गांवों के लोगों जिनमें राज कुमार राणा, प्रदीप रंगीला, विजय कुमार कंबाला, सतपाल हरवा, अश्वनी हैबोवाल, सोनू टिब्बा, नंद लाल नंदू ने बताया कि लोगों की मांग थी कि बीत इलाके से विभिन्न शहरों के लिए सरकारी बसें चलाई जाएं। इस लिए सरकार ने कुछ समय पहले श्री खुरालगढ़ साहिब से यह बस चलाई थी, लेकिन अब पता नहीं क्यों इसे बंद कर दिया गया है। इस बस के संचालन से क्षेत्र के कर्मचारियों और विद्यार्थियों को काफी लाभ हुआ था। इसके साथ ही पी.जी.आई. चंडीगढ़ से दवा लेने वाले मरीजों की परेशानी दूर हो गई। इलाके के लोगों ने मांग की है कि इस बस को दोबारा चलाया जाए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here