Edited By Radhika Salwan,Updated: 16 Jul, 2024 12:23 PM
पंजाब के फरीदकोट शहर में शराब कारोबारी के आवास और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर ईडी (एनफोर्समेंट डायरेक्टारेट) द्वारा रेड की गई है।
पंजाब डेस्क: पंजाब के फरीदकोट शहर में शराब कारोबारी दीप मल्होत्रा के आवास और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर ईडी (एनफोर्समेंट डायरेक्टारेट) द्वारा रेड की गई। मलहोत्रा की जीरा फैक्टरी पर ईडी द्वारा 8 टीमें बनाकर जांच की जा रही है। ईडी की टीमें सुबह 6 बजे से ही ठिकनों पर पहुंच चुकी थी।
शराब घोटाले में पूर्व विधायक दीप मल्होत्रा का नाम पहली बार सामने आया है। इसके बाद से ईडी द्वारा मलहोत्रा के बाकी व्यवसायों व शराब के कारोबार की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार मलहोत्रा अपने फरीदकोट के आवास पर कभी-कभी ही आते हैं। वह ज्यादातर दिल्ली में रहते हैं। थोड़े महीने पहले उनके दिल्ली के आवास के बाहर गोलियां भी चली थीं। फरीदकोट और कोटकपूरा के शराब के ठेकों पर हमला किया गया था और उन्हें जला भी दिया गया।
बता दें कि फिरोजपुर के जीरा कस्बे के पास शराब फैकट्री को किसानों और लोगों द्वारा किए गए लंबे संघर्ष के बाद सरकार द्वारा बंद करवा दिया गया है। फिलहास सभी मामलों की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है और अभी यह नहीं पता चल पाया है कि ईडी ने मलहोत्रा के प्रतिष्ठानों से क्या कुछ प्राप्त किया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here