Edited By Kamini,Updated: 04 Feb, 2022 10:27 PM

पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने व वापिस लेने की प्रक्रिया मुक्कमल होने के बाद कांग्रेस द्वारा ...........
लुधियाना (हितेश): पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने व वापिस लेने की प्रक्रिया मुक्कमल होने के बाद कांग्रेस द्वारा बागियों से निपटने की कवायद शुरू कर दी गई है। इसके तहत जिन लोगों ने बागी होकर कांग्रेस उम्मीदवारों के खिलाफ आजाद उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया था उन पर पेपर वापिस न लेने के आरोप में कार्रवाई हो सकती है। इनमें मुख्य रूप से मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी के भाई मनोहर सिंह व कैबिनेट मंत्री राणा गुरजीत सिंह के बेटे का नाम भी शामिल है जो टिकट न मिलने से नाराज होकर बस्सी पठाना से कांग्रेस उम्मीदवारों गुरप्रीत सिंह जीपी व सुल्तानपुर लोधी से नवतेज चीमा के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं।
इसे लेकर पंजाब कांग्रेस के इंचार्ज हरीश चौधरी का कहना है कि जो लोग पार्टी उम्मीदवारों के खिलाफ आजाद चुनाव लड़ रहे हैं या उनका विरोध कर रहे हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी भले ही वो सी.एम. चन्नी के भाई मंत्री व राणा के बेटे या कोई और बड़ा कांग्रेस नेता ही क्यों न हो। इसके लिए नामांकन पत्र वापिस लेने की प्रक्रिया मुक्कमल होने का इंतजार किया जा रहा था।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here