Edited By Vatika,Updated: 22 Mar, 2023 02:10 PM

शिकंजा और कसते हुए 6 अलग-अलग तस्वीरें जारी की हैं।
पंजाब डेस्कः वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी को लेकर पंजाब पुलिस का ऑपरेशन तेज है। इस मामले में बड़ी खबर सामने आ रही है कि अमृतपाल ब्रीजा गाड़ी के बाद जिस बाइक से फरार हुआ था, पुलिस ने उस बाइक को जालंधर के दारापुर इलाके से बरामद कर लिया है। डी.आई.जी. स्वप्न शर्मा ने इसकी पुष्टि की है।
बता दें कि गांव नंगल अम्बियां से अमृतपाल ने अपना भेस बदला और फिर मोटरसाइकिल पर सवार होकर कहीं आगे चला गया। पुलिस का कहना है कि यह सब कुछ उन्हें ब्रेजा कार में अमृतपाल सिंह के साथ सवार रहे 4 लोगों को गिरफ्तार करके की गई पूछताछ में पता चला है। पुलिस ने अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी के लिए शिकंजा और कसते हुए 6 अलग-अलग तस्वीरें जारी की हैं।