अब शाम 5 बजे तक ही खुलेगा पैट्रोल पंप, जानें क्या है वजह

Edited By Sunita sarangal,Updated: 24 Oct, 2021 03:10 PM

now the petrol pump will open only till 5 pm know what is the reason

लगातार पैट्रोल डीजल के दाम बढ़ने के साथ खर्चा भी साथ में बढ़ रहा है। पिछले 5 वर्षों से दाम 2 गुणा बढ़ गए हैं परंतु सरकार की तरफ से आमदनी में किसी भी तरह की बढ़ौतरी नहीं की गई है।

लुधियानाः लगातार पैट्रोल डीजल के दाम बढ़ने के साथ खर्चा भी साथ में बढ़ रहा है। पिछले 5 वर्षों से दाम 2 गुणा बढ़ गए हैं परंतु सरकार की तरफ से आमदनी में किसी भी तरह की बढ़ौतरी नहीं की गई है। इसके चलते पंजाब के पैट्रोल पंप मालिकों ने पंजाब पैट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के प्रधान परमजीत सिंह दोआबा के नेतृत्व में लुधियाना में एक बैठक आयोजित की गई जिसमें यह फैसला लिया गया कि 7 नवंबर से लेकर 21 नवंबर तक, 15 दिनों के लिए पैट्रोल पंप खोले जाएंगे। पैट्रोल पंप खोलने का समय भी सुबह 7 से शाम 5 बजे तक तय कर दिया गया है। 

यह भी पढ़ेंः सुखबीर के दौरे दौरान अपने ही वर्कर ने सुनाई खरी-खोटी बातें, लोगों ने जी भर कर मारी तालियां (वीडियो)

साथ में यह भी फैसला लिया गया है कि अगर 15 दिनों तक कोई हल नहीं निकलता है तो 22 नवंबर को 1 दिन की हड़ताल की जाएगी। अगर हड़ताल के बाद भी यह मांग पूरी नहीं की जाती है तो उसके बाद डीलर अनिश्चितकालीन समय के लिए हड़ताल जारी रखेंगे। यह जानकारी पैट्रोलियम डीलर एसोसिएशनके प्रधान परमजीत सिंह दोआबा ने दी। इस दौरान लुधियाना, जालंधर, पटियाला, फतेहगढ़ साहिब, रोपड़, मोहाली, होशियारपुर, मानसा, मोगा सहित पंजाब भर से 50 के करीब पेट्रोल पंप मालिक शामिल हुए।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 

 

IPL
Mumbai Indians

Gujarat Titans

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!