पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, चोरी के सामान सहित 2 काबू

Edited By Urmila,Updated: 28 Nov, 2021 03:46 PM

great success in the hands of the police 2 controls including stolen goods

सी.आर. सिंह, आई.पी.एस. सीनियर पुलिस कप्तान जालंधर दिहारी, कंवलजीत सिंह पी.पी.एस., पुलिस कप्तान इनवेस्टीगेशन जालंधर देहाती, सुखपाल सिंह पी.पी.एस. उपपुलिस कप्तान सब-डिवीज करतारपुर के दिशा-निर्देश अनसरों विरुद्ध चलाई गई...

जालंधर (सुनील): सी.आर. सिंह, आई.पी.एस. सीनियर पुलिस कप्तान जालंधर दिहारी, कंवलजीत सिंह पी.पी.एस., पुलिस कप्तान इनवेस्टीगेशन जालंधर देहाती, सुखपाल सिंह पी.पी.एस. उपपुलिस कप्तान सब-डिवीज करतारपुर के दिशा-निर्देश अनसरों विरुद्ध चलाई गई विशेष मुहिम के अंतगर्त थाना मकसूदां के ए.एस.आई. नरपाल द्वारा 2 नौजवानों को काबू किया है। उनसे ए.के. का कम्प्रेसर और एक मोटरसाइकिल भी बरामद हुआ है।

यह भी पढ़ेंः आखिर क्यों मांगी अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के लोगों से दुआएं

इस संबंधी प्रैस को जानकारी देते हुए कंवरजीत सिंह बल्ल मुख्य अफसर थाना ने बताया कि ए.एस.आई. रशपाल नंबर 128 सहित पुलिस पार्टी ने गश्त दौरान अड्डा लपुर मौजूद थे जहां उन्हें मैनेजर अमलौद सिंह पुत्र राम बिलास सिंह पंजाब नैशनल बैंक राओवाली थाना मकसूदां जिला जालंधर ने बताया कि उन्हें किसी व्यक्ति ने बताया कि आपकी बैंक के ए.टी.एम. के ए.सी. की तार चोरी हो गई हैं। जब वहवहां पहुंचे तो देखा कि ए.टी.एम. और घर के ए.सी. लगे हुए हैं परंतु ए.सी. का कम्प्रेसर बाहर नहीं लगा हुआ था जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी करके ले गए हैं। अज्ञात आरोपियों के खिलाफ थाना मकसूदां में मुकद्दमा दर्ज करवाया गया और पुलिस ने जानकारी हासिल कर जांच करनी शुरू कर दी। 

यह भी पढ़ेंः कैप्टन अमरिंदर सिंह को समर्थन देने की बात पर सुखदेव ढींडसा का बड़ा बयान

ए.एस.आई. नरेश पाल को किसी मुखबिर ने सूचना दी कि 2 नौजवान अड्डा रायपुर रसूलपुर पर घोगरी रोड़ पर चोरी किया ए.सी. का कम्प्रेसर लेकर खड़े हुए हैं। जिस पर ए.एस.आई. नरेश पाल सहित पुलिस पार्टी सहित बताई हुई जगह पर पहुंचे और उन्होंने शक के आधार पर काबू कर लिया। उनके पास से चोरी किया या ए.सी. का कम्प्रेसर बरामद हुआ। इस दौरान उनसे पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि यह कम्प्रेसर पंजाब नेशनल बैंक राओवाली के ए.टी.एम. के बाहर से चोरी किया है। उनकी तलाशी के दौरान उनके पास से एक मोटरसाइकिल भी बरामद हुआ है। 

यह भी पढ़ेंः खालिस्तानी गैंगस्टर समर्थक द्वारा इस नेता को मिली जान से मारने की धमकी

आरोपियों की पहचान गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी पुत्र लखबीर सिंह निवासी 31-डी पंजाब एवेन्यू अरबन अस्टेट थाना डिवीजन नंबर 07 जिला जलंधर, इन्द्रजीत सिंह उर्फ राजू पुत्र सतनाम सिंह निवासी 11G-291 फ्लैटस हाउसिंग बोर्ड कालोनी अर्बन एस्टेट थाना डिवीजन नंबर 7 जिला जालंधर के रूप में हुई है। उक्त आरोपियों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर गहराई से पूछताछ की जा रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Related Story

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!