Edited By Vatika,Updated: 28 Sep, 2023 09:33 AM
![governor met baba gurinder singh dhillon at radha swami dera beas](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2023_9image_09_33_214813926kk-ll.jpg)
डेरा ब्यास में पहुंचे और डेरा प्रमुख बाबा गुरिंद्र सिंह ढिल्लों के साथ मुलाकात की।
बाबा बकाला साहिब: पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित अपनी अमृतसर फेरी के दौरान वापसी पर चंडीगढ़ जाते समय राधा स्वामी सत्संग डेरा ब्यास में पहुंचे और डेरा प्रमुख बाबा गुरिंद्र सिंह ढिल्लों के साथ मुलाकात की।
राज्यपाल सड़क मार्ग से डेरा ब्यास पहुंचे और करीब 20 मिनट तक बाबा जी के साथ बातचीत की। राजनीतिक हलकों के अनुसार राज्यपाल की इस फेरी को निजी बताया जा रहा है।