रोंगटे खड़े कर देगी पत्नी की यह करतूत, बेटियों और बहनों के साथ मिल पति को जिंदा जलाया

Edited By Tania pathak,Updated: 06 Dec, 2020 06:00 PM

burn her husband alive with daughters and sisters

यहां संदिघ्ध हालात में एक 54 वर्षीय सोम सिंह निवासी नागरा (दसूहा) की कार में जिंदा जलने से मौत हो गई।

होशियारपुर (अमरिन्दर मिश्रा): थाना बुल्लोवाल के अधीन आते गांव कोटला नोध सिंह में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां संदिघ्ध हालात में एक 54 वर्षीय सोम सिंह निवासी नागरा (दसूहा) की कार में जिंदा जलने से मौत हो गई।

PunjabKesari, burn her husband alive with daughters and sisters

थाना बुल्ल्होवाल की पुलिस ने पत्नी की तरफ से अपनी, बहनों और बेटियों के साथ मिल कर अपने पति को जला कर मारने के आरोप के अंतर्गत मामला दर्ज किया है और आगे की जांच शुरू कर दी है।

PunjabKesari, burn her husband alive with daughters and sisters

मृतक के भाई ने शक जताते हुए बताया कि उसके भाई का कत्ल किया गया है। इस संबंध में थाना बुल्लोवाल की पुलिस ने मृतक की पत्नी, उसकी दो बेटियां और 2 बहनों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।

PunjabKesari, burn her husband alive with daughters and sisters

एस.एच.ओ. प्रदीप सिंह मुताबिक सोम सिंह के भाई सतनाम सिंह ने इस संबंध में बयान दर्ज करवाए थे कि 3 दिसंबर को उसने अपनी भाभी जसप्रीत कौर को फोन किया तो उसने बताया कि आज उनकी बेटी का जन्मदिन है और रिश्तेदार आए हुए हैं। जब उसने सोम के साथ बात करवाने की बात कही तो उसने कहा कि वह नशे में है और सो गया है।

PunjabKesari

वही शुक्रवार को गांव के सरपंच का फ़ोन आया कि सोम सिंह की आग लगने से मौत हो गई है। पीड़ित ने बताया कि उसके भाई का कत्ल उसकी भाभी जसप्रीत कौर ने अपनी, दो बहनों हरप्रीत कौर और गुरप्रीत कौर और दो बेटियों सुनीता और परनीत के साथ मिल कर किया है।

PunjabKesari, burn her husband alive with daughters and sisters

एस.एच.ओ. इंस्पेक्टर प्रदीप सिंह ने बताया कि शनिवार को सतनाम सिंह के बयान दर्ज कर उक्त पांच आरोपियों के खिलाफ हत्या की धारा के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया गया है और लाश का पोस्टमार्टम करवा कर परिवार वालों के हवाले कर दी है। उन्होंने बताया कि पांचों आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। 

PunjabKesari, burn her husband alive with daughters and sisters

Related Story

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!