Edited By Vatika,Updated: 03 Dec, 2022 09:47 AM

सर्च अभियान चलाया गया है और अभी तक तलाशी जारी है।
फिरोजपुर (कुमार): फिरोजपुर भारत पाक बॉर्डर पर पाकिस्तान से आते हुए ड्रोन की मूवमेंट देखी गई और बीएसएफ द्वारा इस पर फायरिंग भी की गई ।
बताया जाता है कि फिरोजपुर भारत पाक बॉर्डर की पीओपी जोगिंदर के एरिया में बीएसएफ के जवानों ने रात देर आसमान में उड़ती आ रही ड्रोन जैसी संदिग्ध चीज की आवाज सुनी और तुरंत उस पर फायरिंग की। से देखते हुए बीएसएफ की ओर से इस एरिया में सर्च अभियान चलाया गया है और अभी तक तलाशी जारी है।