Edited By Vatika,Updated: 25 Mar, 2023 03:34 PM

बता दें कि इससे पहले उक्त साथी 2 दिन के पुलिस रिमांड पर थे।
पंजाब डेस्कः अजनाला कांड को लेकर अमृतपाल के 10 साथियों को पुलिस ने आज अजनाला कोर्ट में पेश किया। कड़ी सुरक्षा के बीच पुलिस अमृतपाल के साथियों को कोर्ट लेकर पहुंची, जहां कोर्ट ने उन्हें 14 दिन के न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। बता दें कि इससे पहले उक्त साथी 2 दिन के पुलिस रिमांड पर थे।
क्या है अजनाला कांड
गौरतलब है कि 22 फरवरी को अमृतपाल सिंह और उनके साथियों ने हिंसा के दौरान अजनाला थाने का घेराव किया, जिसमें अमृतसर ग्रामीण पुलिस के एस.पी. के अलावा कई लोग घायल हो गए। इस मामले को लेकर पुलिस थाना अजनाला द्वारा 24 फरवरी को एफ.आई.आर. नंबर 39 के तहत अमृतपाल सिंह व उनके करीब 200 से 250 समर्थकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था।