Edited By Urmila,Updated: 27 Mar, 2023 11:37 AM

इससे पहले 17 मार्च को जत्थेदार बाबा गज्जन सिंह का निधन हो गया था।
अमृतसर: मिसल शहीदों तरना दल बाबा बकाला के 15वें मुखी जत्थेदार बाबा गज्जन सिंह के दशहरे के समागम के अवसर पर गुरुद्वारा बाबा नौध सिंह में बाबा जोगा सिंह को तरना दल बाबा बकाला के 16वें मुखी बनाया गया। इस दौरान सभी निहंग दलों ने पुरातन परम्परा और मर्यादा के अनुसार बाबा बलबीर सिंह मुखी शिरोमणि पंथ अकाली बुढ्ढा दल के नेतृत्व में जत्थेदार बाबा निहाल सिंह हरियां वेलां, जत्थेदार बाबा अवतार सिंह मुखी बाबा बिधीचन्द साहिब सम्प्रदाय तरना दल सुरसिंह वाले, हरजिंद्र सिंह धामी प्रधान शिरोमणि कमेटी, तख्त श्री केसगढ़ साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघुबीर सिंह और बाबा गुरदेव सिंह आनंदपुर साहिब वालों ने दस्तार बंदी करके बाबा जोगा सिंह को तरना दल बाबा बकाला के 16वें मुखी बनाया।
इससे पहले 17 मार्च को जत्थेदार बाबा गज्जन सिंह का निधन हो गया था। इसके बाद बाबा गुरदेव सिंह शहीदी बाग आनंदपुर साहिब वालों को सभी जत्थेबंदियों द्वारा मुखी बनने की पेशकश की गई। इस पर उन्होंने कहा कि जत्थेदार संत बाबा कीर्तन सिंह ने मुझे शहीदी बाग की सेवा करने का हुक्म दिया है। मैं हुक्म की पालना में हूं मुझे जत्थेदार की लालसा नहीं है। यह सेवा बाबा जोगा सिंह को सौंप दिए जाए। बाबा गुरदेव सिंह के त्याग समर्पित भावना को मंजूर करते हुए सब धार्मिक नेताओं ने उनकी प्रशंसा की।
बुढ्ढा दल के मुखी जत्थेदार बाबा बलबीर सिंह अकाली 96 करोड़ी ने बाबा गज्जन सिंह को श्रद्धांजलि भेंट करते हुए जत्थेदार बाबा जोगा सिंह को नए मुखी बनने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि बुढ्ढा दल के चौथे मुखी बाबा जस्सा सिंह आहलूवालिया ने बाबा दीप सिंह को मिसल शहीदों का पहला मुखी बनाया था। बाबा गज्जन सिंह इस महान मिसल के 15वें मुखी पर अब बाबा जोगा सिंह 16वें मुखी बने है। इसी तरह अलग-अलग निहंग सिंह दलों, कार सेवा सम्प्रदायों के मुखी, श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह की ओर से जसपाल सिंह, दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, तख्त श्री हजूर साहिब से बाबा लक्की सिंह निर्मला, दमदमी टकसाल, कौला जी भलाई केन्द्र, ज्ञानी जगतार सिंह सहित अनेक जत्थेबंदियों ने जत्थेदार बाबा जोगा सिंह को दस्तारें भेंट कीं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here