Edited By Vatika,Updated: 29 Dec, 2022 12:18 PM

मोटरसाइकिल की भीषण में एक युवक की मौत हो गई।
फिरोजपुरः फिरोजपुर के कस्बा ममदोट अधीत आते गांव जामा रखियां नजदीक ट्रैक्टर और मोटरसाइकिल की भीषण में एक युवक की मौत हो गई।
मृतक की पहचान सन्नी (24) पुत्र विजय कुमार के रूप में हुई है, जो पेट्रोल पर काम करता था। परिजनों अनुसार रोजाना की तरह सन्नी मोटरसाइकिल से अपने काम पर जा रहा था कि अचानक रास्ते में गलत तरफ से आ रहे ट्रैक्टर चालक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। मौके पर इकट्ठे हुए लोगों द्वारा सन्नी को फिरोजपुर के अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेकर जांच शुरू कर दी है।