एजेंट ने किसान का लगवाया जाली वीजा, न्यूयार्क एयरपोर्ट से लौटना पड़ा वापिस

Edited By Sunita sarangal,Updated: 16 Oct, 2019 03:11 PM

farmer had to return from usa due to fake visa

अमरीका ने किसान की एंट्री पर लगाया 20 साल का बैन

जालंधर(स.ह.): 28 लाख रुपए लेकर नकली वीजा पर किसान को अमरीका भेजने वाले ट्रैवल एजैंट पर थाना एक की पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। एजैंट के काले कारनामे के कारण अमरीका ने किसान पर 20 साल तक की एंट्री पर बैन भी लगा दिया। फिलहाल आरोपी एजैंट व उसका साथी फरार हैं। 

किसान जीवन सिंह पुत्र जोगिंद्र सिंह निवासी लखन कलां कपूरथला ने पुलिस में शिकायत दी थी कि 2016 में उसने अमरीका जाने के लिए ट्रैवल एजैंट गुरचरण सिंह रंधावा पुत्र दिलीप सिंह निवासी गुरु तेग बहादुर नगर कपूरथला को कहा था। गुरचरण ने अमरीका के लिए 30 लाख रुपए की मांग की लेकिन 28 लाख में सौदा तय हो गया। एजैंट ने 3 माह के अंदर उसे अमरीका भेजने का वायदा किया। मार्च 2016 को शांति विहार में एजैंट को 6 लाख रुपए व पासपोर्ट दे दिए। इसके बाद उसने जमीन बेचकर और उधार लेकर कुल 28 लाख रुपए दे दिए। पैसे लेने के बाद वह टाल-मटोल करता रहा।

सितम्बर-2017 में काफी दबाव के बाद पीड़ित को दुबई भेज दिया गया। 15 दिन होटल में रखने के बाद दुबई से न्यूयार्क जाने वाली फ्लाइट में उसे बैठा दिया। न्यूयार्क एयरपोर्ट पर पहुंचते ही चैकिंग में उसका वीजा व अन्य दस्तावेज जाली निकले। 2 घंटे के इंतजार के बाद पीड़ित को वापिस भारत भेज दिया गया। उसने आते ही थाना एक में गुरचरण सिंह रंधावा व उसके साथी कुलवंत सिंह चुगावां के खिलाफ धारा 406, 420 अधीन केस दर्ज करवाया। इंस्पैक्टर सुखबीर सिंह का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!